Video: फ्लाईओवर पर पलटा टेम्पो, नीचे बाइक सवार पर गिरा लोहे का सामान, एक्सीडेंट का वीडियो वायरल
Viral Video: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी क्षेत्र में फ्लाईओवर पर एक टेम्पो पलट गया. उसमें रखा लोहे का सामान नीचे सड़क पर गिरा और एक बाइक सवार घायल हो गया. देखें वायरल वीडियो.

MP News: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ से एक बड़ा हादसा सामने आया है. यह घटना भोसरी क्षेत्र के छावा चौक के पास फ्लाईओवर पर हुई. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार टेम्पो फ्लाईओवर पर संतुलन खो बैठा और अचानक पलट गया. टेम्पो में लोहे का भारी सामान रखा हुआ था, जो पलटने के बाद नीचे सड़क पर गिर गया. इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार युवक पर लोहे का सामान आ गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को उठाया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया.
View this post on Instagram
टेम्पो काफी तेज रफ्तार से आ रहा था और मोड़ पर चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से टेम्पो पलट गया. हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे हुए टेम्पो को हटवाया. साथ ही सड़क पर बिखरे लोहे के सामान को भी किनारे किया गया, ताकि यातायात सामान्य हो सके.
टेम्पो चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने टेम्पो चालक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो सकते थे, लेकिन गनीमत रही कि लोहे का सामान केवल एक बाइक सवार पर गिरा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर पर आए दिन भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं और हादसों का खतरा बना रहता है. उन्होंने प्रशासन से सख्ती बरतने और भारी वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
Video: बुजुर्ग पिता को बेटियों ने सरेआम डंडे से पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















