Video: जंगल के बीच ट्रैप में फंसा भेड़िए का पैर, शख्स ने फिर इस तरह बताया
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भेड़िया जंगल में लगे ट्रैप में फंसा नजर आ रहा है. जिस दौरान एक शख्स उसका रेस्क्यू करता दिख रहा है.

Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से संबंधित वीडियो तेजी से वायरल होते नजर आते हैं. यूजर्स अक्सर जंगलों में रहने वाले जानवरों की लाइफ स्टाइल को जानने के शौकीन होते हैं. ऐसे में उनसे जुड़े किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में थोड़ा सा भी समय नहीं लगता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को जंगल के अंदर एक भेड़िये को ट्रैप से आजाद करते देखा जा रहा है.
अक्सर जंगलों में शिकार के दौरान शिकारी लोग लोहे के बने ट्रैप बिछाकर जानवरों को पकड़ते हैं. जिस दौरान उनमें फंस कर कुछ जानवरों की दर्दनाक मौत तक हो जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगल के बीच एक भेड़िये को जानवरों का शिकार करने के लिए लगाए गए ट्रैप में फंसा हुआ देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल दर्द से भर गया है.
Brave Man Rescues Wolf from Trap with the Help of a Stick pic.twitter.com/oZg2Hg0lde
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) March 9, 2023
भेड़िए का किया रेस्क्यू
वीडियो को सोशल मीडिया पर @Gabriele_Corno नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स जंगल के बीच ट्रैप में फंसे एक भेड़िए को आजाद करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह भेड़िए के वार से बचने के लिए उसे एक छड़ी के किनारे पर लगे रस्सी से दूर रखते हुए ट्रैप को खोल देता है. जिसके बाद वह खुद को बचाते हुए भेड़िए से दूर चला जाता है.
यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो
जिसके बाद वह भेड़िया खुद को आजाद पाकर तेजी से जंगल की ओर भाग जाता है. भेड़िए के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के दिल में जगह बना रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक मिलियन तकरीबन 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. वहीं 33 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स भेड़िए का रेस्क्यू कर रहे शख्स की सराहना कर रहे हैं और उसे दयालु बता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि शख्स काफी नेकदिल है, जो सभी की परवाह कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: साउथ कोरियन शेफ ने गुजिया बना कर सेलिब्रेट की होली,
Source: IOCL





















