आम काटिए, गुठली नहीं पैसे निकलेंगे... जी हां, पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल है
Viral Video: पाकिस्तान में आम जनता के हालात बढ़ती महंगाई के कारण बद से बदत्तर होते जा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान में एक शख्स तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. जो फल और सब्जी के अंदर से पैसे निकाल रहा है.

Shocking Viral Video: पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई लगातार दोगुनी रफ्तार से बढ़ती दिख रही है. पेट्रोल से लेकर खाने के सामान तक के रेट अब आम इंसान की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. वहीं सरकार लगातार टैक्स में बढ़ोत्तरी करते हुए आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है. यहीं कारण है कि पाकिस्तानी वर्तमान समय में एक-एक रोटी के मोहताज हो गए हैं.
फिलहाल इस बीच पाकिस्तान में एक शख्स तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी हरकतों को देख वहां की जनता को लगता है कि अब एक यहीं शख्स उन्हें भुखमरी की कगार पर ले जाने से बचा सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक शख्स इन सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जो की फलों और सब्जियों को काट कर उनके अंदर से पैसे निकालते नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में इस शख्स को आम काटते देखा जा रहा है. जिसे काटने के बाद शख्स उसके अंदर से पाकिस्तानी नोट निकाल देता है. जिसे देख हर पाकिस्तानी हैरान होने के साथ ही शख्स से उम्मीद लगा रहा है. एक अन्य वीडियो में शख्स को कई लोगों के सामने कद्दू काटते देखा जा रहा है. जैसे ही वह कद्दू को काटता है तो उसके अंदर से ढेर सारे सिक्के निकलने लगते हैं.
वहीं एक अन्य वायरल हो रही वीडियो में शख्स सेब को काटते देखा जा रहा है. जिसमें से एक बार फिर से सिक्के निकलने लगते हैं. फिलहाल इन वीडियो को देख जहां ज्यादातर पाकिस्तानी हैरान और खुश हो रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इन वीडियो पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि यह वीडियो एडिटेड हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन वीडियो की एबीपी न्यूज किसी प्रकार पुष्टी नहीं करता है.
यह भी पढ़ेंः हॉस्टल की रोटियों को पत्थर की तरह बजा रहे स्टूडेंट्स,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























