हॉस्टल की रोटियों को पत्थर की तरह बजा रहे स्टूडेंट्स, वीडियो देख यूजर्स बोले-आयरन की मात्रा भरपूर है
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की अपने हॉस्टल में मिलने वाले खाने की क्वालिटी का टेस्ट कराती नजर आ रही है. जिस दौरान पराठा पटकने के बाद भी नहीं टूटता है.

Viral Video: अक्सर बड़े शहरों में अच्छी सुविधाओं से लैस शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेने के लिए ग्रामीण जगहों के साथ ही दूर-दराज के इलाकों से छात्रों को पढ़ने के लिए आते देखा जाता है. इस दौरान वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. जहां उनके खाने का इंतजाम हॉस्टल की ओर से किया जाता है. फिलहाल हर कोई जानता है कि हॉस्टल की कैनटीन में मिलने वाले खाने की क्वालिटी काफी ज्यादा खराब होती है.
अक्सर देखा जाता है कि जो छात्र हॉस्टल में रहने के बजाए किराए के कमरों में रहते हैं वह भूख लगने पर मैगी का सहारा लेने के साथ ही दुकानों पर खाने की तलाश में नजर आते हैं. वहीं हॉस्टल का खाना भी छात्रों के लिए किसी यातना से कम नहीं होता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक लड़की अपने हॉस्टल में मिलने वाले खाने की क्वालिटी को दिखा रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स हॉस्टल के खाने के बारे में सोच कर ही घबरा गए हैं.
Hostel ka khana🙃 pic.twitter.com/8FiLCwtZ33
— Sakshi Jain • Content Strategist (@thecontentedge) February 16, 2023
हॉस्टल में मिला लोहे जितनी मजबूत पराठा
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर साक्षी जैन नाम के ट्विटर प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक लड़की अपने कमरे में रखी टेबल पर हॉस्टल से मिले खाने का टेस्ट करती नजर आ रही है. वीडियो में लड़की अपने हाथ में परांठे को लेकर जोर-जोर से टेबल पर मार रही है. इस दौरान परांठा थोड़ा भी नहीं टूटता है. वीडियो में परांठे की मजबूती देख यूजर्स के सिर चकरा गए हैं.
यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार अपने हैरत भरे कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा है कि परांठे में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा है. वहीं एक यूजर ने सवाल किया कि क्या यह परांठा दो दिन पहले का है. इश पर साक्षी ने जवाब देते हुए बताया कि नाश्ते में मिला और सुबह एक घंटे पहले ही बना है.
यह भी पढ़ेंः इंटरनेट को लेकर एलन मस्क ने 25 साल पहले की थी यह भविष्यवाणी,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















