Watch: आगे लड़का पीछे सांड, देखिए कैसे बचेगी अब इस बेचारे की जान
Viral Video: एक सांड खेल के मैदान (Playground) में घुस आता है और वहां खेल रहे एक लड़के को दौड़ा लेता है. लड़के की स्फूर्ति और त्वरित लिए गए निर्णय की वजह से लड़के की जान बच जाती है.

Trending: सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बहुत जल्दी वायरल होते हैं जिनके कंटेंट (Content) यूजर्स को पसंद आते हैं. यूजर्स जितना वीडियो को देखेंगे और शेयर करेंगे उतना ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ है जिसमें एक लड़के को सांड (Bull) दौड़ा रहा होता है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक खेल का मैदान दिखाया गया है. वीडियो देखकर समझ आता है कि मैदान में खेल के दौरान अचानक एक सांड घुस आता है. ये सांड वहां मौजूद एक लड़के को दौड़ा लेती है. ये लड़का खेल की पोशाक पहने होता है जिससे पता चलता है कि ये लड़का खेल की प्रैक्टिस कर रहा था और सांड उसको दौड़ा लेता है. लड़का अपने को बचाने के लिए भाग रहा होता है. आगे वीडियो में देख सकते हैं कि लड़का बाद में बाउंड्री वॉल कूदकर पार कर जाता है और सामने की एक रेलिंग पर चढ़ जाता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले हजारों व्यूज़
वीडियो को इंस्टाग्राम पर beauti.wildlifee पेज ने शेयर किया है. इस पेज पर जानवरों के वीडियो अकसर अपलोड किए जाते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर इस पेज के 68.6k फॉलोअर्स हैं. वीडियो में लड़के की स्फूर्ति को देखकर सभी नेटीजेंस के होश उड़ गए. इस वीडियो को अब तक 22 हजार (22.2k views) सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं, वहीं 709 यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. लड़के की दौड़ और बाउंड्री को लांघकर रेलिंग पर चढ़ता देखना यूजर्स के लिए काफी रोमांचकारी अनुभव रहा.
ये भी पढ़ें:
CBSE Results: सीबीएसई के रिजल्ट में देरी के चक्कर में Funny Memes से भर गया इंटरनेट
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL