बल्लू तुम्हारी जेल से फरार, टॉयलेट की दीवार में छेद कर हत्या की सजा काट रहे 10 कैदी भागे, वीडियो वायरल
पता लगने पर जेल प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल हो गया और इन्हें वापस पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई. फरारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि एक सीसीटीवी फुटेज है.

16 मई की रात, न्यू ऑरलियन्स के ऑरलियन्स पैरिश जेल में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने अमेरिका की जेल प्रणाली की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. रात करीब 12:23 बजे, 10 कैदियों ने एक सेल की दीवार में बने छेद से होकर जेल से फरार हो गए. इनमें से कई पर हत्या, घरेलू हिंसा और हथियारों से जुड़े गंभीर आरोप थे. अब तक चार कैदियों को पकड़ लिया गया है, जबकि छह अभी भी फरार हैं. बताया जा रहा है कि ये 10 कैदी रात करीब साढ़े बारह बजे जेल में बने टॉयलेट की दीवार में छेद करके फरार हो गए, पता लगने पर जेल प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल हो गया और इन्हें वापस पकड़ने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई. फरारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि एक सीसीटीवी फुटेज है.
खराब लॉक सिस्टम और जेल की लापरवाही से हुए फरार
कैदियों ने सबसे पहले एक "खराब" सेल के दरवाजे को उखाड़ा. इसके बाद, उन्होंने शौचालय और सिंक यूनिट के पीछे की दीवार में एक छेद बनाया और उसके जरिए से बाहर निकले. इस प्रक्रिया में उन्होंने जेल की सुरक्षा में कई खामियों का फायदा उठाया, जैसे कि खराब लॉक सिस्टम और निगरानी की कमी. जेल की शेरिफ सुसान हटसन का कहना है कि इस फरारी में जेल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है. एक जेल कर्मचारी ने निगरानी कैमरे पर फरारी को देखा, लेकिन उसने इसकी सूचना नहीं दी. तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच जारी है.
11 inmates in a New Orleans prison escaped by breaking a hole behind a toilet. Around the hole, they scribbled messages like “Too easy LOL” and “catch us when you can.”
— Xparte (@your_Favxparte) May 17, 2025
Two have been recaptured while the remaining nine are still at large.
Lagos Amorim #CHEMUN Pat Utomi https://t.co/Nac5KuuCFy pic.twitter.com/aIugTuTDee
फरार हुए कैदियों में से कई पर गंभीर अपराधों के आरोप हैं-
एंटोनी मैसी- घरेलू हिंसा और कार चोरी के आरोप.
कोरी बॉयड- दूसरी डिग्री की हत्या के आरोप.
डेरिक ग्रोव्स- दूसरी डिग्री की हत्या के आरोप.
जर्मेन डोनाल्ड- दूसरी डिग्री की हत्या और हथियार रखने के आरोप.
लेंटन वैनब्यूरन- दूसरी डिग्री की हत्या के आरोप.
लियो टेट- दूसरी डिग्री की हत्या के आरोप.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो
पकड़े गए कैदियों में शामिल हैं-
डीकेनन डेनिस- हथियार से लूटपाट के आरोप.
गैरी प्राइस- प्रथम डिग्री की हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा के आरोप.
केंडल माइल्स- हथियार छुपाने और जेल में प्रतिबंधित वस्तुएं लाने के आरोप.
रॉबर्ट मूडी- दूसरी डिग्री की बैटरी की कोशिश और न्याय में बाधा डालने के आरोप.
वीडियो को @your_Favxparte नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये अपने आप को विकसित देश कहते हैं. एक और यूजर ने लिखा...अब सुपरपावर की जेल भी सुरक्षित नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अंदर से लोगों को सपोर्ट मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























