एक्सप्लोरर
सुनील ग्रोवर का यह ट्वीट फैंस के लिए राहत भरी खबर से कम नहीं, जानें...
1/8

सुनील ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरी तबीयत में अब सुधार हो रहा है. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. और हां, मच्छरों से बचकर रहें. साथ ही अपने और अपने परिवार के लिए आसपास सफाई भी रखें.'
2/8

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर, अक्षय कुमार के जल्द आने वाले शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' का हिस्सा बन सकते हैं.
3/8

बता दें कि सुनील ग्रोवर को डेंगू होने के बाद से ही फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे. इसी वजह से सुनील ग्रोवर ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है और उनके लिए एक खास हिदायत भी दी है.
4/8

बता दें कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पिछले काफी लंबे अरसे से हेल्थ इशूज का सामना कर रहे हैं. इसी वजह से पिछले कुछ समय में कई बार शो का शूट भी कैंसिल हुआ है. सोनी टीवी ने बार-बार शूट कैंसिल होने के चलते कपिल शर्मा के शो पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है.
5/8

एक तरफ जहां कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर उनकी तबीयत खराब होने के चलते चैनल की ओर ब्रेक लगाने का फैसला किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा की टीम का अहम हिस्सा रहे सुनील ग्रोवर को भी डेंगू हो गया है. कुछ दिन पहले सुनील ग्रोवर को डेंगू की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, सुनील ग्रोवर ने इसी बीच एक ट्वीट किया है जो कि उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
6/8

कपिल शर्मा का शो बंद होने पर फैंस के साथ-साथ कई बड़े कॉमेडियन भी निराश हुए हैं. सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही शो की टीआरपी लगातार गिर रही थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से शो को बंद करने का फैसला किया गया है.
7/8

हालांकि, पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कपिल शर्मा कई बार कह चुके हैं कि सुनील ग्रोवर उनके अच्छे दोस्त है. हाल ही में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं.
8/8

कपिल शर्मा का शो बंद होने पर मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल ने शो बंद होने के लिए सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े को ही जिम्मेदार ठहराया है.
Published at : 05 Sep 2017 08:05 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















