एक्सप्लोरर
Bigg Boss 12, Day 31: घरवालों के निशाने पर आए श्रीसंत, सुरभि ने लगाए गंभीर इल्जाम
1/7

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक की टीम ये टास्क जीतने में कामयाब रही है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है टास्क जीतने की वजह से उन्हें और शिवाषीश को कैप्टेंसी की दावेदारी मिली है.
2/7

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में इस वक्त लग्जरी बजट टास्क चल रही है. लग्जरी बजट टास्क के दौरान श्रीसंत अपनी हरकतों से अब सभी घरवालों के निशाने पर आ चुके हैं. घर के भागने की एक और नाकाम कोशिश के बाद श्रीसंत पूरी तरह से अकेले पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Published at : 18 Oct 2018 07:42 AM (IST)
Tags :
Bigg Boss 12View More
Source: IOCL






















