एक्सप्लोरर
'ये है मोहब्बतें' से कुछ इस अंदाज में हुई मशहूर अभिनेता की विदाई, देखें तस्वीरें...
1/5

बता दें कि शो में आए नए ट्विस्ट में इशिता ने आदी का खून कर दिया और इसके बाद सीरियल में 8 महीने का लीप भी लाया गया.
2/5

अब सोशल मीडिया पर शो से आदी की विदाई की तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है. आदी के साथ काम करने वाली कास्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
3/5

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इन दिनों कई नए ट्विस्ट आ रहे हैं. हाल ही में शो में आदी का किरदार निभाने वाले अभिषेक वर्मा ने शो को अलविदा कह दिया. अभिषेक के शो को अलविदा कहने की खबर फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं थी.
4/5

शो में आदी के चाचा का किरदार निभाने वाले एली गोनी ने लिखा, ''हमें तुम्हारी याद आएगी. मुझे विश्वास है कि कुछ बहुत बेहतर तुम्हारा इंतजार कर रहा है.''
5/5

दिव्यांका त्रिपाठी ने आदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''जो भी है उसे स्वीकार करो. जो था उसे जाने दो. जो हो सकता है उसमें विश्वास रखो.''
Published at : 23 May 2018 02:06 PM (IST)
Tags :
Yeh Hai MohabbateinView More
Source: IOCL























