एक्सप्लोरर
'बिग बॉस 11' : 'पहरेदार पिया की' के बाद इस शो का हिस्सा बन सकती हैं तेजस्वी प्रकाश
1/5

तेजस्वी ने बताया है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच तो किया गया है, लेकिन मैंने सोनी टीवी के एक और नये शो में काम शुरू कर दिया है इसलिए मैं 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने पर कुछ नहीं कह सकती.
2/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'पहरेदार पिया की' की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को शो के निर्माता इस सीजन का हिस्सा बनना चाहते हैं. खुद तेजस्वी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें 'बिग बॉस 11' के लिए अप्रोच किया गया है.
3/5

हमेशा विवादों की वजह से चर्चा में रहने वाले शो 'बिग बॉस' के निर्माता इस बार भी शो की छवि में कोई बदलाव लाने नहीं लाने वाले हैं. इसी बात के मद्देनजर 'बिग बॉस 11' के लिए निर्माताओं ने हाल ही में विवादों की वजह से बंद हुए शो 'पहरेदार पिया की' की लीड एक्ट्रेस को अप्रोच किया है.
4/5

आपको बता दें कि 'बिग बॉस 11' 1 अक्टूबर को ऑनएयर होने जा रहा है. प्रोमो में सलमान खान बता चुके हैं इस बार शो का थीम 'पड़ोसी' होने वाला है. पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) को भी शो का हिस्सा बनाया जाएगा. हालांकि, इस बार निर्माताओं ने बड़ा बदलाव करते हुए कॉमनर्स को फीस नहीं देने का फैसला किया है.
5/5

टीवी का मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है. पिछले सीजन से टीआरपी के मोर्चे पर ज्यादा कामयाब नहीं रहने वाले 'बिग बॉस' में इस बार कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. साथ ही शो में ऐसे सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट को भी लाने की कोशिश की जा रही है जिनका विवादों से ज्यादा से ज्यादा नाता रहा हो.
Published at : 02 Sep 2017 12:22 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















