एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11, Day 23: लग्जरी बजट टास्क के दौरान घर में हुआ जमकर बवाल
1/6

इसके बाद हिना खान बार फिर घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली ढिंचैक पूजा के बारे में बात करने लगी. बता दें कि हिना खान, पूजा के सिर में जुएं होने की वजह से परेशान हैं. हालांकि, शिल्पा के कहने पर बिग बॉस ने इन्हें मारने की दवाई भी भेज दी है. लेकिन हिना खान की पूजा को लेकर परेशानी लगातार बनी हुई है.
2/6

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में 23 वें दिन लग्जरी बजट के दौरान घर में जमकर हंगामा हुआ. वैसे हंगाने की शुरुआत टास्क मिलने से पहले ही हो गई थी. सुबह होते ही अर्शी खान महजबीं से पूछने लगी कि रात में आपको क्या हो गया था. इसके बाद बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया.
Published at : 25 Oct 2017 11:12 AM (IST)
View More
Source: IOCL























