अब Whatsapp पर आए एनिमेटेड स्टिकर्स, ऐसे करें यूज
व्हाट्सएप ने अपने अपडेशन में एनिमेटेड स्टिकर्स को रोल आउट किया है. यानि अब आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और किसी को भी एनिमेटेड स्टिकर्स भेज सकते हैं. यहां जानिए इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

फेसबुक ने बीटा फेज शुरू करने के बाद व्हाट्सएप में एनिमेटेड स्टीकर्स को रोल आउट कर दिया है. यह फीचर अब एंड्रॉयड और आईओएस पर आधारित व्हाट्सएप पर उपलब्ध है. इसे संबंधित प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है. अभी डाउनलोड के लिए एनिमेटेड स्टिकर्स के चार पैक हैं, जिनमें 'चमी चम चम्स', 'रिकोज स्वीट लाइफ', 'ब्राइट डेज' और 'मूडी फूडीज' शामिल है.
अगर आप भी अपने व्हाट्सएप पर नए एनिमेटेड स्टिकर्स को ट्राय करना चाहते हैं, तो नीचे स्टेप के जरिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को भेज सकते हैं. इससे पहले व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन के बारे में जान लीजिए. व्हाट्एप एंड्रॉयड वर्जन 2.2019.16 और आईओस वर्जन 2.20.70 पर चल रहा है.
अब जानिए डाउनलोड करने के स्टेप किसी भी तरह के नॉर्मल स्टिकर्स को डाउनलोड करने की तरह ही इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
- सबसे पहले आपको अपना व्हाट्एप अपडेट करना होगा.
- आपको बस किसी भी चैट विंडो पर जाना है और टेक्स्ट बॉक्स के बाईं ओर से स्माइली आइकन पर टैप करना है.
- फिर '+' आइकन पर टैप करना है.
- स्टिकर चुनें.
- इसे लाइब्रेरी में जोड़ने के लिए डाउनलोड बटन पर टैप करें.
यहां देखिए व्हाट्सएप का ट्विटर पोस्ट-
Animated stickers are available now. pic.twitter.com/gYNQyqCoe6
— WhatsApp Inc. (@WhatsApp) July 8, 2020
स्टिकर भेजने का तरीका चैट विंडो पर जाकर, स्टिकर सेक्शन खोलना है और जिस भी स्टिकर को आप भेजना चाहते हैं, उसे टैप करें.
ये एनिमेटेड स्टिकर्स चैट में सिर्फ एक ही बार प्ल होंगे. अगर आप एनिमेशन को दोबारा देखना चाहते हैं, तो यूजर को इसे रिफ्रेश करने की तरह स्क्रॉल करना पड़ेगा. व्हाट्सएप इस अपडेट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. साथ ही कई एनिमेटेड स्टीकर्स का एक वीडियो बनाकर शेयर किया है. ये देखने में बहुती ही क्यूट और फनी लग रहे हैं.
iPhone 12 की पैकेजिंग हुई लीक, कंपनी चार्जर और एयरपॉड्स से पा सकती है छुटकारा, ये कंपनी भी करेगी ऐसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























