प्लास्टिक-मेटल नहीं, सिर्फ कांच से बनेगा फोन, क्या वाकई आने वाला है Transparent Mobile का जमाना?
ट्रांसपेरेंट फोन एक रोमांचक आइडिया जरूर है, लेकिन फिलहाल ये सिर्फ एक महंगा सपना है, जिसे आम लोग अभी हकीकत में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

सोचिए एक ऐसा मोबाइल जो कांच की तरह आर-पार दिखता हो. न स्क्रीन छुपी हो, न बॉडी, हर चीज एकदम ट्रांसपैरेंट. सुनने में भले ही फिल्मी लगता है, लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब यही चर्चा का विषय है. ऐसे में इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं कि क्या वाकई ये फोन हमारे हाथों में आने वाले हैं, या फिर ये सिर्फ़ एक सपना है?
क्यों हो रहा है ट्रांसपेरेंट फोन का इतना जिक्र
आजकल जब स्मार्टफोन के डिज़ाइन और फीचर्स लगभग एक जैसे लगने लगे हैं, तब ट्रांसपेरेंट फोन एक नया रोमांच पैदा कर रहे हैं. सोशल मीडिया और टेक वेबसाइट्स पर खासकर 'सैमसंग' के ट्रांसपेरेंट फोन को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि कंपनी गुपचुप तरीके से एक ऐसा फोन तैयार कर रही है जो दिखने में बिल्कुल कांच जैसा होगा.
हालांकि, सैमसंग ने अभी तक इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है. हां, उन्होंने ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले वाले कुछ प्रोटोटाइप जरूर पेश किए हैं, लेकिन वो केवल कॉन्सेप्ट था बिक्री के लिए नहीं.
कैसे बनता है ट्रांसपेरेंट फोन?
ऐसे फोन के लिए खास ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है, जैसे:
- T-OLED: जिससे लाइट आसानी से आर-पार हो सके.
- T-LCD: जो पारदर्शी बैकलाइट से काम करता है.
- Micro-LED: जो अभी विकास के शुरुआती दौर में है.
इन तकनीकों की मदद से फोन की स्क्रीन पारदर्शी तो बनती है, लेकिन उनमें ब्राइटनेस और क्वालिटी की कमी हो सकती है.
क्या आम इंसान भी खरीद पाएगा ऐसा फोन?
अब बात सबसे अहम, कीमत की. दरअसल ट्रांसपेरेंट फोन बनाना आसान नहीं है. इसमें न केवल खास तरह की स्क्रीन लगाई जाती है, बल्कि बैटरी, कैमरा, सर्किट सब कुछ अलग तरीके से डिजाइन करना पड़ता है.
यही कारण है कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे फोन की कीमत $1500 (करीब 1.25 लाख रुपये) या उससे भी ज्यादा हो सकती है. यानी ये एक लग्जरी प्रोडक्ट होगा, हर किसी के बजट में नहीं.
फ्यूचर में क्या है ट्रांसपेरेंट फोन की जगह?
कुछ लोग मानते हैं कि आने वाले सालों में जब टेक्नोलॉजी सस्ती और बेहतर होगी, तब ट्रांसपेरेंट फोन आम हो सकते हैं. खासकर Augmented Reality (AR) जैसे फ्यूचर टेक फीचर्स के लिए ये उपयोगी हो सकते हैं.
लेकिन दूसरी तरफ कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सिर्फ 'दिखावे' की चीज़ है. ज्यादातर लोग चाहते हैं एक मजबूत, टिकाऊ और अच्छा दिखने वाला फोन न कि ऐसा जो कांच की तरह टूट जाए या सूरज में कुछ दिखाई ही न दे.
तो क्या वाकई ट्रांसपेरेंट फोन भविष्य हैं?
अभी के हालात देखकर कहा जा सकता है कि ट्रांसपेरेंट फोन आने वाले हैं, लेकिन अभी नहीं. उनकी तकनीक, कीमत और टिकाऊपन जैसे कई सवालों का हल निकलना बाकी है.
हो सकता है आने वाले कुछ सालों में हम ऐसे फोन को हाथ में लेकर चलें. लेकिन फिलहाल, ये एक सपने जैसा ही लगता है जो दिखता तो है, मगर हाथ नहीं आता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















