सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन की कराई है प्री-बुकिंग! आपके लिए आई ये अच्छी खबर
डिवाइस की बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी ने बीते 27 जुलाई को ही इन दोनों हैंडसेट सहित दूसरे डिवाइस को पेश किया था.

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग के हाल में लॉन्च फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) और सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) की प्री-बुकिंग कराने वालों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने ऐसे ऑर्डर की डिलीवरी समय से पहले शुरू करने की अनाउंसमेंट कर दी है. सैमसंग ने आज से यानी 11 अगस्त से ही इन दोनों हैंडसेट की डिलीवरी शुरू कर दी है.
28 घंटों में रिकॉर्ड 1,00,000 प्री-बुकिंग
डिवाइस की बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी. कंपनी (Samsung) ने बीते 27 जुलाई को ही इन दोनों हैंडसेट सहित दूसरे डिवाइस को पेश किया था. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सैमसंग का कहना है कि नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में कस्टमर्स को शानदार सपोर्ट मिला है और भारत में पहले 28 घंटों में रिकॉर्ड 1,00,000 प्री-बुकिंग हासिल की है. गैलेक्सी Z फ्लिप5 और गैलेक्सी Z फोल्ड5 एक नए इंटीग्रेटेड हिंज मॉड्यूल के साथ आते हैं.
कितनी है कीमत
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 (Samsung Galaxy Z Flip 5) की कीमत 99,999 रुपये (8GB/256GB) से शुरू होती है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) 1,54,999 रुपये (12GB/256GB) से उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को 20,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा और Galaxy Z फोल्ड 5 की प्री-बुकिंग (Samsung Galaxy Z Fold 5 pre-booking) करने वालों को 23,000 रुपये का फायदा कंपनी देने जा रही है.
स्क्रीन अब 3.78 गुना बड़ी
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की बाहरी स्क्रीन अब 3.78 गुना बड़ी है और पहले से ज्यादा यूजफुल है. गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 दोनों ही IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो और बैक कवर दोनों पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस हैं. सैमसंग के इन नए डिवाइस को सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर प्री-बुक (Samsung Galaxy Z Flip 5 pre-booking) किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
नोकिया का दो नया फीचर फोन आया है मार्केट में, लुक कीमत और खूबियां यहां जान लीजिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















