बजट सेगमेंट में Oppo A53 2020 भारत में 25 अगस्त को होगा लॉन्च, इस फोन को मिलेगी चुनौती
बजट सेगमेंट में 25 अगस्त को Oppo का नया A53 2020 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. इस नए स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. अभी हाल ही में इंडोनेशिया में Oppo A53 2020 लॉन्च हुआ था.

नई दिल्ली: अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए Oppo एक बड़ा नाम है. कंपनी बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 25 अगस्त को Oppo का नया A53 2020 स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. इस नए स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. अभी हाल ही में इंडोनेशिया में Oppo A53 2020 लॉन्च हुआ था.
यह फोन भारत में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा. इसके अलावा फोन में इलेक्ट्रिक ब्लैक और फैंसी ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा. नए Oppo A53 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1600x720 पिक्सल होगा, यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी.
फोटोग्राफी के लिए नए Oppo A53 2020 में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का,दूसरा और तीसरा कैमरा 2-2 मेगापिक्सल के होंगे जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिल सकता है, यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर काम करेगा. यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आएगा, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट देगी.कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.सेफ्टी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी.
Realme 6
Realme ने हाल ही में अपना Realme 6 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है. इस नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, फ़ोन का डिस्प्ले बेहतर है और ब्राइट भी है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 4 कैमरे दिए हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और एक मैक्रो लेंस लगा है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडिया हीलियो G90T प्रोसेसर दिया है, इस प्रोसेसर को आमतौर पर कंपनियां कम बजट के स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल करती हैं. पावर के लिए फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है जोकि 30वॉट का फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. Realme 6 की कीमत 12,999 रुपये से लेकर 15,999 रुपये तक जाती है
यह भी पढ़ेंमोटो G9 प्लस स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Poco M2 Pro को देगा चुनौती
टॉप हेडलाइंस

