दिवाली शॉपिंग की लिस्ट कर लें तैयार, फ्लिपकार्ट ला रहा है बिग दिवाली सेल
फेस्टिवल सीज़न में लोग जमकर खरीदारी करते हैं और खासतौर पर इस साल को कोरोना की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा हो रही है. ऐसे में फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती और वो दिवाली के लिये फिर लेकर आ रही हैं एक बंपर सेल.

त्योहारों का सीज़न है और लोग मार्केट कम जा रहे हैं ऐसे में ई कॉमर्स कंपनी अपनी सेल बढ़ाने के लिये बड़ी बड़ी ऑनलाइन सेल ला रही हैं. बिग बिलियन डेज के बाद फ्लिपकार्ट अब एक और इस साल की सबसे बड़ी सेल ला रहा है जिसका नाम है बिग दिवाली सेल. ये सेल 29 अक्टूबर से शुरु होगी.
सेल में क्या खास- ये सेल भी बिल बिलियन डेज की तरह बड़ी होने वाली है और प्रोडक्ट्स पर 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट ने कहा है कि सेल में हर दिन नए प्रोडक्ट्स होंगे. 28 अक्टूबर को रात 12 बजे से 29 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक ये सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के होगी. इसके बाद 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ये सबके लिये लाइव रहेगी. इस सेल में डिस्काउंट के अलावा कई बैंक ऑफर भी होंगे जैसे नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा, एक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
स्मार्टफोन और टीवी पर डील-फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में Samsung Galaxy F41, Galaxy S20+, Galaxy A50s, Oppo Reno 2F, Oppo A52, Oppo F15,Poco M2, Poco M2 Pro, Poco C3, Realme Narzo 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर बढ़िया डील मिलेगा. इसके अलावा फ्लिपकार्ट की ओर से सिर्फ 1 रुपये में मोबाइल प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट ने कहा है कि मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम को 4 बजे कुछ मॉडल्स पर शानदार डील मिलेगी.
गैजेट्स पर डिस्काउंट- इस सेल में कैमरा, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, और हेडफोन्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और उनकी ऐक्सेसरीज पर 80 परसेंट तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा कुछ लैपटॉप पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट होगा वहीं टैबलेट्स पर 45 परसेंट और हेडफोन, स्पीकर जैसे गैजेट्स पर 80 परसेंट तक के डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. .
होम अप्लायंस पर छूट- स्मार्टफोन, टीवी और गैजेट्स के अलावा हाल में होम अप्लायंस भी ऑनलाइन खरीदने का ट्रेंड बढ़ा है. इस सेल में फ्रिज, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन के अलावा दूसरे किचन के सामानों पर भी 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा.
सेल में ऑफर ही ऑफर- बिग दिवाली सेल में फोन, टीवी, गैजेट्स के अलावा कपड़े और किचन के सामानों पर भी अच्छे खासे ऑफर मिलेगें. इस फेस्टिवल सेल में क्या खास होने वाला है इसका टीजर आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मिल जायेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























