AI-enabled StunnAir AC: अब सिर्फ 30 सेकंड में ठंडा होगा रूम, Lloyd ने लॉन्च किए नए AC, जानें प्राइस और फीचर्स
Lloyd StunnAir AC: Lloyd ने भारत में अपने नए StunnAir AC और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 30 सेकंड में कमरे को ठंडा करने वाले इस AC की कीमत और खासियत के बारे में आइए जानते हैं.

Llyod AC Price in India: Lloyd ने भारतीय के ग्राहकों के लिए अपना नया फ्लैगशिप AC मॉडल StunnAir लॉन्च कर दिया है. इस AC को खास तौर पर भारत के मौसम और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सबसे खास बात ये है कि यह AC सिर्फ 30 सेकंड में कमरे को 18 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर देता है, जो इसे काफी यूनिक बनाता है.
इस AC में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दी गई है. इसका मतलब है कि जैसे ही कोई व्यक्ति कमरे में आता है, AC उसे पहचान लेता है और अपने आप कूलिंग शुरू कर देता है. यह सब इसके खास ह्यूमन डिटेक्शन सेंसर की वजह से मुमकिन होता है.
इसके साथ ही इस AC में 3D एयरफ्लो सिस्टम, इनबिल्ट एयर प्यूरिफायर और वॉयस कमांड जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं. यानी आप इस AC को बोलकर भी चला सकते हैं. इसके अंदर ऐम्बिएंट लाइट दी गई है, जो रात में काफी अच्छा एक्सपीरियंस देती है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये AC 60 डिग्री तक की तेज गर्मी में भी आराम से काम कर सकता है, जिससे यह देश के किसी भी हिस्से में आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Lloyd ने दूसरे प्रोडक्ट्स भी किए हैं लॉन्च
Lloyd ने केवल AC ही नहीं, बल्कि कई नए प्रोडक्ट्स की एक पूरी रेंज भारतीय बाजार में लॉन्च की है. इनमें Stylus, Stellar और मास्टरपीस सीरीज के एडवांस AC मॉडल, Luxuria सीरीज में Duo, Stellar Art और Grace मॉडल्स, और Kolor नाम की नई रेफ्रिजरेटर रेंज शामिल हैं, जो स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में आया है. इसके अलावा कंपनी ने 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में Mini LED TVs भी लॉन्च किए हैं, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. Lloyd ने फुल ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की एक नई रेंज भी लॉन्च की है, जो यूजर्स को स्मार्ट और आसान वॉशिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन की गई है.
बता दें कि 50,000 रुपये से कम कीमत में कई अच्छे एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं.
1. ब्लू स्टार 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी
अगर आप एक ऐसा AC ढूंढ रहे हैं जो कम कीमत में अच्छा ठंडक दे, तो ये AC आपके लिए बढ़िया है. ये विंडो AC छोटे और मीडियम साइज के कमरों के लिए परफेक्ट है. इसे लगाना भी आसान है और मेंटेनेंस भी कम है. इसकी कीमत 30,000 से 35,000 के बीच है.
फीचर्स
1.5 टन की क्षमता – मीडियम रूम के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है.
3 स्टार रेटिंग – बिजली की बचत करता है.
Easy इंस्टॉलेशन – विंडो में आसानी से फिट हो जाता है.
2. Lloyd 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी
यह स्प्लिट AC उन लोगों के लिए है जो स्टाइलिश लुक के साथ बेहतर फीचर्स चाहते हैं. इसमें टर्बो कूलिंग, स्लीप मोड, और गोल्डन फिन कोटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 34,000 से 40,000 के बीच है.
फीचर्स
टर्बो कूलिंग – जल्दी ठंडा करता है.
स्लीप मोड – रात में आराम से नींद आती है.
गोल्डन फिन कोटिंग जो साफ हवा के लिए बेहतर है.
3. हायर 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट एसी
अगर आप बिजली की बचत के साथ-साथ अच्छे कूलिंग फीचर्स चाहते हैं, तो यह AC बेस्ट ऑप्शन है. इसमें टर्बो कूलिंग, ड्राई मोड और स्लीप मोड जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं. इसकी कीमत 40,000 से 43,000 के बीच है.
फीचर्स
3 स्टार एनर्जी रेटिंग – बिजली की बचत करता है.
ड्राई मोड – बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी को कम करता है.
स्लीप मोड – रात को टेम्परेचर खुद-ब-खुद एडजस्ट होता है.
अफोर्डेबल प्राइस में है उपलब्ध
इन सभी प्रोडक्ट्स को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है ताकि यूजर्स को बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी और शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिल सके. जहां तक कीमत की बात है, Lloyd ने अपनी नई AC रेंज को काफी किफायती दामों पर उपलब्ध कराया है. StunnAir Split AC (1.5 टन, 5-स्टार) की कीमत 74,032 रुपये रखी गई है. Stellar सीरीज के AC (1.5 टन, 3/5 स्टार) की कीमत 66,991 रुपये से शुरू होती है. वहीं, Stylus Split AC (1 टन, 3-स्टार) की शुरुआती कीमत 40,990 रुपये है. ग्राहक इन सभी मॉडल्स को Lloyd की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस

