Jio vs Airtel vs VI: सालभर के लिए सबसे सस्ता प्लान, ₹276 में टोटल 912GB डेटा और Unlimited 5G
Unlimited 5G Data Plans: जियो, एयरटेल और वीआई यूज़र्स के लिए एक साल की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौनसा है? आइए हम आपको इस सवाल के बारे में बताते हैं.
Cheapest Recharge Plans: अगर आप प्रीपेड मोबाइल यूज़र्स हैं तो आपको हर महीने अपने फोन को रिचार्ज कराने की काफी टेंशन बनी रहती होगी. हर महीने रिचार्ज कराना और अगर उस बीच रिचार्ज प्लान महंगा हो जाए तो उसका असर आपके पॉकेट पर भी पड़ जाता है. ऐसे में हम आपको भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताते हैं, जिसे आप एक बार रिचार्ज कराएंगे तो पूरे सालभर की टेंशन से छुट्टी मिल जाएगी.
इतना ही नहीं, आपके ये प्लान मंथली प्लान्स के मुकाबले काफी सस्ते भी पड़ेंगे. इसके अलावा अगर अगले एक साल में कभी रिचार्ज प्लान महंगे हो भी गए तो आपके प्लान पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. आइए हम आपको इन प्लान्स और इनके बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं.
Reliance Jio का सालभर वाला प्लान
जियो का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 3,599 रुपये का है. इसकी वैधता पूरे 365 दिनों की है. इस प्लान में यूज़र्स को रोज 2.5GB डेटा मिलता है. इसका मतलब इस प्लान के साथ यूज़र्स को कुल 912.50 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ यूज़र्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा पा सकते हैं. इसके साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा यूज़र्स Jio True5G यानी अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस प्लान का मंथली कॉस्ट करीब 276 रुपये प्रति महीना आता है.
Bharti Airtel का सालभर वाला प्लान
एयरटेल का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 1,999 रुपये का है, जो जियो के सबसे सस्ते एनुअल प्लान की तुलना में काफी सस्ता है, लेकिन इस प्लान के साथ यूज़र्स को सीमित डेटा मिलता है. इस प्लान की वैधता भी पूरे 365 दिनों की है, लेकिन इसमें कुल मिलाकर 24GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलता है. इसमें Airtel Xtream, Spam Fighting Network, Apollo 24*7 Circle, Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
Vi का सालभर वाला प्लान
वीआई का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 3,499 रुपये है. इस प्लान की वैधता पूरे 365 दिनों की है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को Binge All Night और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें:
Flipkart Diwali Sale: दिवाली पर बंपर ऑफर, मात्र ₹5,000 से भी कम में खरीदें शानदार Smart TV