मोबाइल (Mobile) को हिंदी में क्या बोलते है? बेहद कम लोग जानते हैं जवाब
मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बना चुका है. इसके बिना अब जीवन जीना एक तरह से हम सभी के लिए कठिन है. आज हम आपको मोबाइल फोन को हिंदी में क्या बोलते हैं ये बताएंगे.

हम सभी कम से कम 8 से 10 बार एक दिन में मोबाइल फोन शब्द जरूर बोलते हैं. कभी आप घर में पूछते होंगे कि मेरा मोबाइल फोन कहा रखा है, तो कभी ऑफिस में या फिर अन्य कामों के चलते भी आप मोबाइल फोन शब्द का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. 'मोबाइल फोन' एक अंग्रेजी वर्ड है. आज इस लेख में हम आपको मोबाइल फोन का हिंदी बताएंगे. यानि इसे हिंदी में क्या कहा या बोला जाता है. हमें यकीन है कि बेहद कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें इसका मतलब पता होगा. अगर आपको इसका मतलब पता नहीं है तो इस लेख में आगे जानिए और दूसरों को भी इस लेख को शेयर करें ताकि जिस शब्द को हम दिनभर में कई बार बोलते हैं उसका मतलब लोगों को पता हो.
हिंदी में ये कहते है
Mobile या मोबाइल फोन को हिंदी में 'सचल दूरभाष यंत्र कहा जाता है. सचल इसलिए कहा जाता है क्योकि इसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर जा सकते हैं. पहले की तरह ये डिवाइस एक जगह पर फिक्स नहीं है. दूरभाष यंत्र यानि टेलीफोन जिसके जरिए आप कई हजार किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति से भी बात कर सकते हैं.
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं बजट स्मार्टफोन
भारत एक बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. हर साल सैकड़ों फोन लॉन्च होते हैं. भारतीय मार्केट में विशेषकर बजट स्मार्टफोन ज्यादा पसंद किए जाते हैं जिनकी कीमत 15 से 20,000 रुपये के बीच रहती है. शाओमी, MI, पोको, आदि इस प्राइस ब्रैकेट में ज्यादा फोन लॉन्च करते हैं. हाल ही में शाओमी ने Redmi 12 सीरज लॉन्च की थी. इस सीरीज के लॉन्च होते ही कंपनी को एक दिन में 3 लाख से ज्यादा आर्डर मिले. शाओमी ने Redmi 12 5G को मात्र 11,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 50MP का कैमरा और Snapdragon 4 Gen 2 का सपोर्ट कंपनी ने दिया है.
कहने का मतलब कंपनी ने कम से कम कीमत में लोगों को 5G फोन बेसिक स्पेक्स के साथ दे दिया है जो उनकी सभी जरूरतों को एक तरह से पूरी करता है.
यह भी पढ़ें:
Honor 90 की मजबूती देख आप भी रह जाएंगे शॉक, माधव शेठ ने शेयर किया फोन से अखरोट तोड़ने का वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















