कोरोना फाइटर्स को मिला गूगल का सपोर्ट, मनोबल बढ़ाने के लिए लॉन्च किया डूडल
गूगल ने एक वीडियो जारी करके डॉक्टर्स का मनोबल बढ़ाया है.इसके अलावा गूगल ने अपना डूडल भी चेंज किया है.

कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में कहर बरपाया हुआ है. डॉक्टर्स इस बीमारी से निपटने में जुटे हुए हैं. वहीं गूगल ने डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ का मनोबल अपने डूडल से बढ़ाया है. गूगल ने अपना डूडल चेंज किया है. इससे पहले भी गूगल महामारी को लेकर अपना डूडल बदल चुका है.
Google Doodle में एक वीडियो के जरिए 24 घंटे तैनात सभी डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल को धन्वाद दिया है. इसके अलावा लोगों की ओर से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया है.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अबतक 308 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के 7987 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 857 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 35 लोगों की जान ले ली है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1985 संक्रमित मरीज हैं और 149 लोगों की मौत हुई है.
किस राज्य में कितने लोगों की मौत हुई?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में अबतक 149, मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 25, दिल्ली में 24, पंजाब में 11, तमिलनाडु में 11, तेलंगाना में 9, कर्नाटक में 6, आंध्र प्रदेश में 7, उत्तर प्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 7, जम्मू-कश्मीर में 4, हरियाणा में 3, केरल में 2, झारखंड में 2, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, बिहार और असम में 1-1 मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-
Oppo का 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, Realme से होगा मुकाबला
Source: IOCL





















