WhatsApp Clone: वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग से भारतीयों की जासूसी कर रहा है व्हाट्सएप क्लोन ऐप
GB WhatsApp: व्हाट्सएप (WhatsApp) का क्लोन ऐप जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) भारतीयों का जासूसी कर रहा है.

GB WhatsApp spying Indians: भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा एंड्रॉइड ट्रोजन अटैक होते हैं. हाल ही में ऐसे ही एक ऐप के बारे में जानकारी मिली है जो भारतीयों की जासूसी कर रहा है. साइबर-सुरक्षा फर्म ईएसईटी की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप का एक क्लोन या कहें तो व्हाट्सएप (WhatsApp) का थर्ड-पार्टी अनऑफिशियल वर्जन ऐप जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) देश में लोगों की चैट की जासूसी कर रहा है.
ESET की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार महीनों में एंड्रॉइड स्पाइवेयर डिटेक्शन के ज्यादातर मामलों में 'जीबी व्हाट्सएप' शामिल था. जीबी व्हाट्सएप, व्हाट्सएप का एक लोकप्रिय लेकिन क्लोन किया हुआ थर्ड-पार्टी वर्जन है. इस तरह के ऐप्स में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करने समेत कई फीचर्स होते हैं. रिपोर्ट के अनुसार जीबी व्हाट्सएप Google Play पर उपलब्ध नहीं है. इसलिए, ऑफिशियल व्हाट्सएप के मुकाबले इसमें कोई सुरक्षा जांच नहीं है. GB WhatsApp में मैलवेयर भरे हुए हैं.
भारत दूसरा सबसे बड़ा स्पाई विक्टम
मई से अगस्त 2022 तक 'मोजी' नामक सबसे बड़ा इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) बॉटनेट बनाने वाले बॉट्स के लिए जियोलोकेशन के रूप में भारत (35 प्रतिशत) चीन (53 प्रतिशत) के बाद दूसरे स्थान पर था. ईएसईटी के मुख्य रिसर्च अधिकारी रोमन कोवाक ने कहा, रूस भी वह देश था जो रैंसमवेयर द्वारा सबसे ज्यादा टारगेट किया गया था. बता दें कि रूसी आईपी एड्रेस वाले डेस्कटॉप प्रोटोकॉल (आरडीपी) से इस तरह के सबसे ज्यादा साइबर हमले हुए हैं.
कोवाक ने आगे कहा कि वर्चुएल और फिजिकल करेंसी फ्रॉड को सीधे प्रभावित करने वाले खतरों के मामले में, मैगकार्ट के नाम से जाना जाने वाला एक वेब स्किमर ऑनलाइन दुकानदारों के क्रेडिट कार्ड के लिए खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
5G के चक्कर में कई यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली, आप मत करना ये गलती
टॉप हेडलाइंस

