jio को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने सिर्फ 2000 रुपये में लॉन्च किया फीचर फोन, टाइप सी पोर्ट और AI से लैस
हैंडसेट में यूसएबी टाइप सी की भी सुविधा मिलती है.

नई दिल्ली: मिड रेंज स्मार्टफोन से सुर्खियां बटोरने वाला शाओमी अब दो नए फीचर फोन्स लेकर आया है जिमें Qin1 और Qin1s शामिल है. चीनी कंपनी ने नया हैंडसेट यूपिन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म की मदद से लॉन्च किया है. नया स्मार्टफोन बेसिक टेलीफोनी और मैसेजिंग सपोर्ट के साथ आता है. दोनों स्मार्टफोन में एआई सपोर्ट और मशीन लर्निंग की सुविधा दी गई है. Qin1s वेरिएंट 4जी सपोर्ट करता है. दोनों वेरिएंट की कीमत 2000 रुपये है. लॉन्च इसलिए भी खास है क्योंकि इस समय भारतीय मार्केट में 4 जी फोन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं जियो फोन ने मार्केट में 27 प्रतिशत के शेयर पर अपना कब्जा जमा रखा है.
Xiaomi Qin1, Qin1s कीमत
शाओमी Qin1 और Qin1s को यूजर 1,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी शिपमेंट 15 सितंबर से शुरू होगी. हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा जिसमें ब्लैक और वाइट शामिल है.
स्पेसिफिकेशन
शाओमी Qin1 और Qin1s 17 भाषाओं को सपोर्ट करता है. फोन में मशीन लर्निंग बेस्ड ट्रॉंस्लेशन है. वहीं इसमें बिल्ट इन इंफ्रॉरेड ब्लास्टर की भी सुविधा दी गई है जो फोन को एक यूनिवर्सल रिमोट में ट्रॉस्फॉर्म कर देता है. इसकी मदद से आप टीवी, एयर कंडिशन, सेट अप बॉक्स और दूसरे होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है. हैंडसेट में यूसएबी टाइप सी की भी सुविधा मिलती है. जो हमे ऐसे फोन में कभी देखने को नहीं मिला है.
शाओमी Qin1 और Qin1s दोनों 2.8इंच के QVGA 240x320 पिक्सल और आईपीएस डिस्प्ले के साथ आते हैं. फोन की बैटरी 1480mAh की है. हालांकि शाओमी के फोन टच स्क्रीन सपोर्ट के साथ आते हैं लेकिन ये स्मार्टफोन टी9 कीपैड और डीपैड नेविगेशन मेन्यू के साथ आते है. फोन में डुअल कोर मीडियाटेक MT6260A SoC की सुविधा दी गई है जो 8mb रैम और 16mb के ऑनबॉर्ड स्टोरेज के साथ आता है. हैंडसेट में वाईफाई, ब्लूटूथ v4.2 और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी गई है.
वहीं अगर Qin1s की बात करें फोन एंड्रॉयड बेस्ड MOCOR5 पर काम करता है जिमें डुअल कोर स्प्रेडट्रम SC9820E की सुविधा दी गई है. फोन में 256MB रैम और 512MB का स्टोरेज दिया गया है. फोन में 4जी VoLTE, वाई फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी की सुविधा दी गई है.
Source: IOCL





















