Xiaomi की सालगिरह : Redmi 4A स्मार्टफोन महज 1 रुपये में खरीदने का मौका
शाओमी की सेल में 1 रुपये में Redmi 4A स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको mi.com/in की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर स्क्रॉल करने पर आपको 1 रुपये सेल का विकल्प मिलेगा.

नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर शाओमी इंडिया की तरफ से देश में अपने 3 साल पूरे होने के मौके पर स्पेशल सेल का आयोजन किया जा रहा है. शाओमी की यह सेल आज यानी 20 जुलाई से लेकर कल यानी 21 जुलाई तक चलेगी. शाओमी का हाल ही में लॉन्च किया गया स्मार्टफोन Mi Max 2 आज पहली बार Mi इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा इस स्मार्टफोन को आप mi.com/in पर खरीद सकते हैं.
18 जुलाई को दिल्ली में Mi Max 2 के लॉन्च इवेंट के दौरान शाओमी की ओर से इस स्पेशल सेल के आयोजन का ऐलान किया गया था. इस सेल की सबसे खास बात यह है कि कंपनी के सभी स्मार्टफोन Redmi 4A, Redmi 4 और Redmi नोट 4 भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. 3 साल पूरे होने के मौके पर शाओमी के खास यूजर्स को सिर्फ 1 रुपये में Redmi 4A खरीदने का मौका भी मिलेगा. रेडमी स्मार्टफोन्स के लिए यह सेल आज 12 बजे से शुरू होगी.

Redmi 4A ऐसे हो सकता है 1 रुपये में आपका
शाओमी की सेल में 1 रुपये में Redmi 4A स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपको mi.com/in की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर स्क्रॉल करने पर आपको 1 रुपये सेल का विकल्प मिलेगा. इसके लिए आपको अपनी फेसबुक आईडी से mi.com/in की वेबसाइट पर साइन इन करना होगा. इस सेल पर रजिस्टर करने के लिए आपको इस फ्लैश सेल को फेसबुक पर शेयर करना होगा. जिसके बाद आप इस फ्लैश सेल के लिए रजिस्टर हो जाएंगे फिर सुबह 11 बजे, दोपहर 1 बजे, 2 बजे, 4 बजे, शाम 6 बजे और रात 8 बजे Redmi 4A स्मार्टफोन को 1 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा.
दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी है खास छूट
शाओमी की इस खास सेल में स्मार्टफोन के अलावा शाओमी से दूसरे पोडक्ट्स ईयरफोन्स और पॉवर बैंक पर भी खास डिस्काउंट दिया जा रहा है. 10000mAh और 20000mAh के मी पावर बैंक 2 को 1,199 रुपये व 2,199 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि Mi वाई-फाई रिपीटर 2 और Mi राउटर 3 सी को 799 रुपये और 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Source: IOCL























