Vodafone ने पेश किये खास प्लान, रोजाना मिलेगा 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग
अगर आपको रोजाना ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है तो वोडाफोन ने दो खास प्लान्स पेश किये हैं, जिनमें रोजाना 3GB डेटा मिल रहा है

नई दिल्ली: अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए वोडाफोन (Vodafone) ने कुछ प्लान पेश किये हैं. जो लोग ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये प्लान फायदेमंद साबित हो सकते हैं. वोडाफोन के दो नए प्लान जोकि 558 रुपये और 398 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं. आइये जानते हैं इन दोनों प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
398 रुपये वाला प्लान
Vodafone के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इसके अलावा देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस ऑफर किये जा रहे हैं. यह प्लान मुंबई और मध्य प्रदेश सर्कल में उपलब्ध है.
558 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है. इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो वोडाफोन का यह प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
19 रुपये वाला प्लान Vodafone के इस प्लान में ग्राहकों को ज्यादा डेटा का ऑफर मिलता है. अब इस प्लान में 200MB डेटा दिया जा रहा है, जबकि पहले 150MB डेटा ही मिलता था. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 2 दिन की है. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमनिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है. फिलहाल यह प्लान सिर्फ हरियाणा, मध्य प्रदेश और मुंबई में उपलब्ध है.इस समय रिलायंस Jio के बाजार में कई अच्छे प्लान्स उपलब्ध हैं. जबकि देखा जाए तो आज सभी कंपनियों के प्लान्स की कीमत करीब-करीब सामान ही है, ऐसे में अब आपको यह देखना है कि किसे नेटवर्क ज्यादा बेहतर हैं.
Source: IOCL























