iPhone XS, iPhone XS Max में पाई गई चार्जिंग की दिक्कत
हालांकि कई बार आईफोन नॉर्मल फंक्शन कर रहा है और डिवाइस को चार्ज करना शुरू कर दिया है. हालांकि फोन को चार्ज में लगाने के बाद चार्जिंग का साइन नहीं दिख रहा है. एक यूजर ने कहा कि 10-15 सेकेंड तक डिवाइस को वैसे ही रखने पर चार्जिंग का साइन दिख रहा है.

नई दिल्ली: एपल आईओएस 12 के अपडेट के बाद कई सारे आईफोन डिवाइस में चार्जिंग की दिक्कत सामने आने लगी है. कुछ यूजर्स का मानना है कि ये दिक्कत नए आईफोन XS मैक्स में है. एक आईफोन XS मैक्स यूजर ने कहा कि ये दिक्कत तब सामने आ रही है जब लाइटनिंग केबल को चार्ज पोर्ट से कॉमन वॉल चार्जर की मदद से कनेक्ट किया जा रहा है.
हालांकि कई बार आईफोन नॉर्मल फंक्शन कर रहा है और डिवाइस को चार्ज करना शुरू कर दिया है. हालांकि फोन को चार्ज में लगाने के बाद चार्जिंग का साइन नहीं दिख रहा है. एक यूजर ने कहा कि 10-15 सेकेंड तक डिवाइस को वैसे ही रखने पर चार्जिंग का साइन दिख रहा है.
एक और यूजर ने कहा कि, ' जब मैं फोन को चार्ज में लगाता हूं तो फोन हैंग हो जाता है और मैं अपना फोन कुछ देर के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाता हूं इसके बाद मुझे फोन को चार्जिंग से हटाना पड़ता है जिसके बाद मैं इसका इस्तेमाल कर पाता हूं.
बता दें कि ज्यादातर चार्जिंग की दिक्कत नए आईफोन XS मैक्स में हो रही है. एपलइंसाइडर के एक रिपोर्ट के अनुसार ये दिक्कत आईफोन 7 और 12.9 इंच वाले पहले जेनरेशन आईपैड प्रो में भी हो रही है. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि ये दिक्कत यूएसबी से हो सकती है. जिसे एपल ने आईफोन के सिक्योर डेटा के लिए बनाया है ताकि किसी के फोन के डेटा को चुराया नहीं जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















