Moto E5, E5 प्लस हुआ FCC पर स्पॉट, होगी 4,000mAh की बैटरी
मोटोरोला के दो स्मार्टफोन्स को FCC पर मॉडल नंबर XT1922-4 और XT1922-5 के साथ देखा गया है. खबर है कि इन स्मार्टफोन्स का नाम बाजार में मोटो E5 और E5 प्लस हो सकता है.

नई दिल्लीः मोटोरोला के दो स्मार्टफोन्स को FCC पर मॉडल नंबर XT1922-4 और XT1922-5 के साथ देखा गया है. खबर है कि इन स्मार्टफोन्स का नाम बाजार में मोटो E5 और E5 प्लस हो सकता है. इस लिस्टिंग में सामने आया है कि मोटो की इस नई E सीरीज स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी हो सकती है. हालांकि इस लिस्टिंग में कई जानकारियां सामने नहीं आई हैं. ये कंपनी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो E4 का सक्सेसर होगा.
मोटो E5 की तस्वीर हाल ही में MySmartPrice पर लीक हुई थी. मोटो का ये बजट स्मार्टफोन तीन अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है. अब तक की रिपोर्ट की मानें तो मोटो E5 में मोटो E4 की तरह ही मेटल यूनिबॉडी दी जा सकती है. इस बार कंपनी होम बटन को हटाने की योजना बना रही है और होम बटन की जगह मोटोरोला का लोगो दिया जाएगा. इसकी जगह कंपनी ऑन-स्क्रीन बटन नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकती है.
मोटो E5 स्टैंडर्ड 16:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आ सकता है. इसमें पीछे की ओर रियर कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर की प्लसमेंट होगी. मोटो E5 में फ्रंट कैमरा के साथ ही फ्लैश दिया जा सकता है. उम्मीद है ये नया स्मार्टफोन टाइप-सी यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा.
इसकी कीमत को लेकर सामने आई खबर की मानें तो मोटो E5 की कीमत $120 से $150 (लगभग 7,500 रुपये से 9,500 रुपये तक) के बीच हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























