एपल ने लॉन्च किया iPad 10.2, स्मार्ट कीबोर्ड का मिलेगा सपोर्ट
iPad में कंपनी ने पहली बार एपल पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड का सपोर्ट दिया है. 30 सितंबर से यह खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.

Apple Launch: टेक जाइंट एपल ने मंगलवार देर रात को अमेरिका में हुए मेगा इवेंट में अगले साल के लिए अपने प्रोडक्ट्स की लाइनअप लॉन्च कर दी है. आईफोन 11 सीरीज और एपल वॉच 5 के अलावा एपल ने इस इवेंट में अपने iPad का 7th जेनरेशन पेश किया है. इसके साथ ही एपल ने iPad की उपलब्धता और कीमत के बारे में भी जानकारी दे दी है.
कीमत और उपलब्धता
एपल ने 10.2 इंच का आईपैड लॉन्च किया है. इसके वाई-फाई मॉडल कीमत 29,900 रुपये से शुरू है, जबकि LTE मॉडल के लिए यूजर्स को 40,900 रुपये चुकाने होंगे. आईपैड के दोनों मॉडल 30 सितंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
आईपैड की खूबियां और फीचर्स
कंपनी ने आईपैड में 10.2 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 3.5 मिलियन पिक्सल दिए जा रहे हैं. इसके अलावा प्रोसेसर के फ्रंट पर इसमें A10 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यूजर्स के पास आईपैड के 32GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदने का विकल्प रहेगा. आईपैड एपल पेंसिल और स्मार्टफोन कनेक्टर को खूबियां के साथ भी आता है. स्मार्ट कनेक्टर का इस्तेमाल कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि एपल पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड के लिए यूजर्स को अलग से पैसे चुकाने होंगे.
यह पहला आईपैड है जिसमें कि एपल पेंसिल का सपोर्ट दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें फुल साइज स्मार्ट कीबोर्ड का सपोर्ट भी दिया जा रहा है.
Source: IOCL






















