Google ने ऐसे मनाया अपना 20वां जन्मदिन, डूडल में दिखा 20 सालों का सफर
साल 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र लैरी पेज और सर्जी बिन ने एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया. शुरू में इसका नाम बैकरब रखा गया था जिसे बाद में बदल कर गूगल कर दिया गया. गूगल का पहला डोमेन 1997 में रजिस्टर किया गया.

नई दिल्ली: गूगल आज अपना 20वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर उसने सर्च इंजन पेज पर एक स्पेशल डूडल भी बनाया है. डूडल पर क्लिक करते ही आपको गूगल के 20 सालों के सफर के बारे में पता चलेगा. डूडल में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि कैसे इन 20 सालों में गूगल ने दुनिया की विभिन्न भाषाओं में यूजर्स की जरूरतों और उनकी जिज्ञासाओं को पूरा किया है. डूडल के अंत में गूगल ने अपने यूजर्स को इन 20 सालों में सपोर्ट के लिए भी धन्यवाद भी कहा. बता दें कि दो अमेरिकी छात्रों ने एक कॉलेज प्रोजेक्ट के रुप में गूगल की शुरूआत की थी और फिर ये पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो गया.
गूगल का स्पेशल डूडल वीडियो यहां देखें:
कैसे शुरू हुआ गूगल
साल 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र लैरी पेज और सर्जी बिन ने एक इंटरनेट सर्च इंजन बनाया. शुरू में इसका नाम बैकरब रखा गया था जिसे बाद में बदल कर गूगल कर दिया गया. गूगल का पहला डोमेन 1997 में रजिस्टर किया गया.

गूगल लाया नए फीचर्स
अपने 20वें जन्मदिन पर गूगल कई नई चीजें भी लेकर आ रहा है. कंपनी ने मोबाइल सर्च पर ध्यान लगाते हुए इसे और बेहतर करने की कोशिश की है. कंपनी फेसबुक की तरह ही यूजर्स की विभिन्न रुचियों के आधार पर उन्हें सर्च कर कंटेंट देगा. कंपनी नए अपडेट्स में गूगल लेंस इंटीग्रेशन के अलावा डिस्कवर, एक्टिविटी कार्ड और फीचर्ड वीडियोज़ की सुविधा देगा. बता दें कि आज गूगल 150 भाषाओं को सपोर्ट करता है और 190 देशों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























