Amazon Great Indian Sale: 20 जनवरी से पाएं वनप्लस 6T, रेडमी Y2 और इन स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 3700mAh की बैटरी जो फास्ट चार्ज के साथ आती है तो वहीं 16+20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.

नई दिल्ली: ई- कॉमर्स जाएंट एमेजन एक बार फिर अपने पॉपुलर सेल ग्रेट इंडियन सेल के साथ वापसी कर रहा है. सेल 20 जनवरी से 23 तक चलेगी जहां यूजर्स को होम, किचन, फैशन, टीवी, बुक्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर छूट दिया जाएगा.
एमेजन इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी चला रहा है जहां कुछ हैंडसेट्स को रखा गया है. यूजर्स को बता दें कि कौन से प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट होगी फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वनप्लस 6T
एमेजन इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा देगा. इसमें तीन वेरिएंट्स को शामिल किया गया है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज हैं. इन तीनों की कीमत 37,999 रुपये, 41,999 रुपये और 45,999 रुपये है. फोन 6.41 इंच के ऑप्टिक एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 3700mAh की बैटरी जो फास्ट चार्ज के साथ आती है तो वहीं 16+20 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.
शाओमी रेडमी Y2
ये फोन एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है जिसे डिस्काउंट की कीमत पर बेचा जा रहा है. हाल ही में फोन के दोनों वेरिएंट्स में कटौती की गई है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है. हैंडसेट 5.99 HD+ फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 12+ 5 मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 3080mAh की बैटरी के साथ आता है.
रियलमी U1
रियलमी एक सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन है जो इस सेल का हिस्सा है. यहां दो वेरिएंट्स हैं जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 14,499 रुपये है. फोन में 6.3 इंच का FHD+ स्क्रीन, हिलियो P70 AI प्रोसेसर, 25 मेगापिक्सल का कैमरा, 13+ 2 मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 3500mAh की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















