एपल, सैमसंग और शाओमी तो सबकी जुबान पर... लेकिन क्या आपने देश की स्मार्टफोन कंपनियों के बारे में जानते हो?
माइक्रोमैक्स सबसे बड़े भारतीय स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक है, जिसकी शुरुआत 2000 में हुई थी. कंपनी बजट और मिड-रेंज दोनों तरह के स्मार्टफोन बनाती है. आइए अन्य कंपनियों की डिटेल जानते हैं.

Indian Smartphone Company : हमारा देश भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में से एक है. यहां बड़ी संख्या में लोग रोजाना स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. भारत में इस्तेमाल होने वाले कई स्मार्टफोन Apple, Samsung और Xiaomi जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के होते हैं, लेकिन कई भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां भी हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में लोकप्रियता हासिल की है. यहां हम आपको कुछ भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स सबसे बड़े भारतीय स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक है, जिसकी शुरुआत 2000 में हुई थी. कंपनी बजट और मिड-रेंज दोनों तरह के स्मार्टफोन बनाती है और भारतीय बाजार में इसकी मजबूत पकड़ भी है. माइक्रोमैक्स अपनी सस्ती कीमतों के लिए मशहूर है और सैमसंग और श्याओमी जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ मुकाबला करने में सक्षम है. माइक्रोमैक्स की कैनवस सीरीज़ कंपनी की प्रीमियम रेंज है, जबकि एक भारत सीरीज़ बजट रेंज है. कंपनी टैबलेट, टीवी और अन्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स भी बनाती है.
लावा
लावा एक अन्य भारतीय स्मार्टफोन कंपनी है जो किफायती स्मार्टफोन बनाती है. कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी और तब से इसका विस्तार नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे अन्य देशों में हो चुका है. लावा ज़ेड सीरीज़ और आइरिस सीरीज़ सहित कई तरह के स्मार्टफोन बनाती है. Z सीरीज़ कंपनी की प्रीमियम रेंज है, जबकि आइरिस सीरीज़ बजट सेगमेंट के लिए है.
INTEX
इंटेक्स एक भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो अन्य प्रोडक्ट के साथ स्मार्टफोन भी बनाती है. कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी और भारतीय बाजार में इसकी मजबूत पकड़ है. इंटेक्स के पास एक्वा सीरीज़ और क्लाउड सीरीज़ सहित कई तरह के स्मार्टफोन हैं. एक्वा सीरीज़ कंपनी की प्रीमियम रेंज है, जबकि क्लाउड सीरीज़ बजट.
जियो
Jio भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक उम्मीद की तरह सामने आई है, जिसे 2015 में शुरू किया गया है. कंपनी किफायती स्मार्टफोन बनाती है और कम लागत वाले 4G डेटा प्लान के लिए जानी जाती है. Jio फिलहाल सस्ते स्मार्टफोन बना रही है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले सालों में कम्पनी अन्य मॉडल भी पेश करे. जियो का JioPhone एक फीचर फोन है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है, जबकि JioPhone Next एक स्मार्टफोन है जिसे Google के सहयोग से डेवलप किया गया है.
यह भी पढ़ें - Lava Agni 2 में मिलेगी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिप, क्या आपको पता है इस चिपसेट की खास बात?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















