WhatsApp trick: मैसेज पढ़ने के बाद भी भेजने वाले के पास नहीं जाएगा ब्लू टिक, बस करना होगा ये काम
अगर आप चाहते हैं कि आप मैसेज भी पढ़ लें और आपके फ्रैंड के पास ब्लू टिक भी न जाए तो एक ट्रिक के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो ट्रिक.

नई दिल्ली: WhatsApp पर कई ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स होती हैं, जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. अक्सर हमारे पास ऐसे कई मैसेज आते हैं जिन्हें हम पढ़ना चाहते हैं लेकिन ये नहीं चाहते कि सेंडर के पास ब्लू टिक पहुंचे. आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताएंगे जिसके बाद आप मैसेज तो पढ़ेंगे लेकिन सेंडर को पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ लिया है. आइए जानते हैं ट्रिक के बारे में.
WhatsApp पर इस ट्रिक को करें फॉलो
WhatsApp पर मैसेज आए तो सबसे पहले फोन को फ्लाइट मोड पर रख दें.
इसके बाद WhatsApp मैसेज को ओपन करके मैसेज को पढ़ लें.
अब फ्लाइट मोड को डिसेबल कर दें.
इतना करने के बाद WhatsApp को फोन के मल्टिटास्किंग से भी हटा दें.
ऐसा करने से आप मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेंडर को पता भी नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें
जल्द ही एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे WhatsApp, जानिए कैसे चैटिंग का एक्सपीरियंस बदल देंगे WhatsApp के ये नए फीचर्स, डालें एक नजर