एक्सप्लोरर
क्या Arjun Kapoor थे Malaika Arora और Arbaaz Khan के बीच तलाक की वजह? या फिर इस कारण से आ गई थी दोनों के बीच दूरी
1/8

लेकिन ये इत्तेफाक ही था या कुछ और कि जैसे ही मलाइका की जिंदगी से अरबाज गए तो अर्जुन आ गए. इसीलिए मीडिया में ये रिपोर्ट भी आई कि मलाइका और अरबाज के अलग होने की वजह अर्जुन ही थे.
2/8

शुरुआत में अर्जुन और मलाइका ने इस रिश्ते को छिपाने की लाख कोशिश की लेकिन वो जिस तरह हर जगह साथ नजर आने लगे थे. उससे दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरों को जोर मिला. आखिरकार 2019 में दोनों का रिश्ता उस वक्त ऑफिशियल हो गया जब मलाइका ने अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया वो भी स्पेशल अंदाज में.
Published at :
और देखें
























