Snapdragon X प्रोसेसर वाले लैपटॉप भारत में लॉन्च, मिलेंगे कई धांसू AI फीचर्स, जानें और क्या होगा खास?
क्वॉलकॉम की नई चिपसेट ज्यादा अफोर्डेबल है. इस एआई पॉवर्ड पीसी में नया Arm बेस्ड चिपसेट दिया गया है, जो Oryon CPU कोर के साथ आएगा.

अमेरिकी चिपमेकर Qualcomm ने भारत में अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिपसेट लॉन्च किया है. इस चिपसेट को लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर के लिए पेश किया गया है. लकॉम की तरफ से इसे नया नाम Snapdragon X दिया है. इसके साथ ही Asus पहली कंपनी बन गई है, जिसमें Qualcomm Snapdragon X का यूज किया गया है. जिन लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया गया है, उसमें Asus Vivobook 16 और Asus Zenbook A14 शामिल है. इनकी कीमत 65,990 रुपये से शुरू होगी. इसकी बिक्री Asus एक्सक्लूसिव स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन से होगी.
क्वॉलकॉम की चिपसेट में जानें क्या है खास
क्वॉलकॉम की नई चिपसेट ज्यादा अफोर्डेबल है. इस एआई पॉवर्ड पीसी में नया Arm बेस्ड चिपसेट दिया गया है, जो Oryon CPU कोर के साथ आएगा. इसमें न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ 45 TOPS यानी ट्रिलियन ऑपरेशन्स पर सेकेंड कैपेसिटी दी जाएगी. साथ ही इसमें ऑन- डिवाइस प्रोसेसिंग और माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट पीसी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट दिया जाएगा.
क्लाउड प्रोटेक्शन और प्राइवेसी फीचर्स भी मिलेंगे
Qualcomm का दावा है कि भारत में Snapdragon X पॉवर्ड पहले कंप्यूटर के लॉन्च से Microsoft Copilot+ का एक्सपीरियंस ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा. Snapdragon X प्लेटफॉर्म में कनेक्टिविटी के लिए 5G और Wi-Fi 7 सपोर्ट दिया गया है. साथ ही वायरलेस लिसनिंग के लिए इमर्सिव, हाई-फिडेलिटी ऑडियो के लिए Snapdragon साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, इसमें चिप से लेकर क्लाउड तक कंप्लीट प्रोटेक्शन और मजबूत प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे.
नेक्स्ट लेवल एडवांस्ड AI-पावर्ड कंप्यूटिंग की मिलेगी सुविधा
उधर, कंपनी का दावा है कि नई चिपसेट लोगों को नेक्स्ट लेवल एडवांस्ड AI-पावर्ड कंप्यूटिंग की सुविधा देगा , जिससे यह सभी यूजर के लिए ज्यादा किफायती और एक्सेसिबल होगा. यह ट्रांसफॉर्मेशन प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें-
Donald Trump का यह फैसला बढ़ा सकता है मुश्किल, मेड इन इंडिया iPhone पर पड़ेगा असर, जानें मामला