लॉन्च से पहले लीक हुआ iPhone 12 का लुक और डिजाइन, 5जी को करेगा सपोर्ट
एपल का आईफोन 12 सीरीज का मॉडल लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया है. इसकी तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आईफोन 12 के लुक को देखा जा सकता है. इसकी डिस्प्ले 5.4 की होगी.

दुनियाभर में स्मार्टफोन एपल के आईफोन को काफी पसंद किया जाता है. एपल के मोबाइल डिजाइन, लुक और क्वैलिटी को लेकर जाने जाते हैं. इसके नई सीरीज और नए मॉडल के आने लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आईफोन का 12 सीरीज इस सितंबर में लॉन्च हो सकता है. आईफोन के चार मॉडल्स लाइनअप हैं. स्टैंडर्ड 5.4 इंच वाला आईफोन 12 को चाइनीज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर दिखाई दिया.
वीबो प्लेटफॉर्म पर डिजिटल चैट स्टेशन नाम के यूजर्स ने फोन की कथित तस्वीरें भी दिखाई दी गई हैं. आईफोन 12 की इस तस्वीर से इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है. इस तस्वीर में मोबाइल का फ्रंट हिस्सा दिखाई दे रहा है. इसमें टिपिकल वाइड नॉच और कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है आईफोन के आने वाले मॉडल्स फ्लैट एजेस के होंगे जोकि अभी के आईपैड प्रो मॉडल्स से मिलता-जुलता है.
यहां से लीक हुईं तस्वीरें-

छोटे मोबाइल यूज करने वाले कंज्यूमर्स के लिए आईफोन 12 कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप साबित होगा. अफवाह है कि 5.4 इंच मॉडल समेत सभी आईफोन मॉडल्स ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा. आईफोन के आने वाले मॉडल में 6.1 इंच आईफोन मैक्स, 6.1 इंच आईफोन प्रो और एक 6.7 आईफोन प्रो मैक्स शामिल है.
5जी नेटवर्क को करेगा सपोर्ट
ये सभी आईफोन 12 मॉडल्स नए एपल ए14 बायोनिक चिपसेट के साथ आएंगे. ये सभी 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे. इसमें क्वैड कैमरा स्कैयर शैप मॉड्युल का होगा. आईफोन 12 की कीमत अमेरिका में 749डॉलर यानि 56,000 रुपए से शुरू होगी. ये कीमत आईफोन 11 सीरीज की कीमतों से काफी ज्यादा है. (फोटो साभारः 91 मोबाइल डॉट कॉम)
Source: IOCL























