AC Under 30,000: एसी खरीदने जा रहे हैं, तो ये हैं बजट में आने वाले शानदार विकल्प, देखें लिस्ट
ये अमेजन की बेसिक्स इंवर्टर स्प्लिट एसी है, जो 3 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है. ये ऐसी 1 टन कैपेसिटी सपोर्ट के साथ व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. इस ऐसी में एंटी बैक्टीरियल सुविधा भी दी गयी है.

गर्मियां लगभग शुरू हो गयी हैं और देश में अच्छी खासी गर्मी पड़ती है. ऐसे में अगर आप पहले से ही इसका इंतजाम करना चाहते हैं और अपने लिए एक अच्छा बजट एसी तलाश रहे हैं. तो आप इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं.
गोदरेज 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
कंपनी अपनी इस एसी को 3 स्टार रेटिंग के साथ सेल करती है. ये 2023 का लेटेस्ट मॉडल है. इसकी कीमत 29,490 रुपये है. इस एसी को 100% कॉपर कंडेंसर से बनाया गया है. इसके अलावा इसमें 5 इन 1 कन्वर्टिबल फीचर्स मिलते हैं. वाइट कलर में उपलब्ध इस एसी का मॉडल नंबर AC 1T EI 12TINV3R32-GWA है. इसके अलावा इसमें इवेपोरेटर कॉइल, कनेक्टिंग ट्यूब, नैनो-कोटेड एंटी-वायरल फिल्टर सपोर्ट मिलता है, जो हवा से 99.9%+ कीटाणु को साफ करने में सक्षम है. इसके साथ-साथ इसमें R32 रेफ्रिजरेंट, बैकलिट रिमोट, एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट, साइलेंट ऑपरेशन जैसे फीचर्स भी मिलते है. वहीं कंपनी एसी पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी देती है.
हिताची 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
हिताची की ये 1 टन कैपेसिटी वाली इंवर्टर स्प्लिट एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आती है. इसमें कॉपर कंडेंसर के साथ डस्ट फिल्टर भी मिलता है. RAPG311HEEA इसका मॉडल नंबर है. कंपनी इसकी बिक्री 29000 रुपये की कीमत में करती है. इसकी ISEER रेटिंग 3.65 है. कंपनी अपनी इस एसी पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल तक की वारंटी देती है.
अमेजन बेसिक 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
ये अमेजन की बेसिक्स इंवर्टर स्प्लिट एसी है, जो 3 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है. ये ऐसी 1 टन कैपेसिटी सपोर्ट के साथ व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. इस ऐसी में एंटी बैक्टीरियल सुविधा भी दी गयी है, जो हवा को साफ करने का काम भी करता है. इसकी कीमत 29,490 रुपये है. इस ऐसी की कूलिंग पावर 3.1 kWh है. इसके अलावा इसमें एडिशनल फीचर्स के तौर पर डस्ट फिल्टर, एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर और डस्ट कूलिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसकी रेटिंग 3.86 ISEER है, जो पावर सेविंग मोड की तरह काम करता है. इसे 1 टन साइज वाले कमरे के हिसाब से तैयार किया गया है.
इनके अलावा इस ऐसी में ऑटो, फैन, ड्राई और स्लीप मोड भी दिए जाते हैं, जिन्हें कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है. कंपनी की तरफ से इसपर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है. इसके साथ-साथ इसमें 4 स्टेज वाला फिलेट्रेशनल सिस्टम भी है, जो हवा से प्रदूषण और कीटाणु को साफ करने का काम करता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















