यूपी में इन 63 छोटे शहरों के लिए योगी सरकार लाई मास्टर प्लान, केंद्र ने भी लगाई मुहर, अब होंगे ये काम
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सरकार इन शहरों की आबादी बढ़ाने कि लिए सीमा विस्तार पर जल्द से जल्द विचार कर सकती है. इसकी जिम्मेदारी नगर विकास विभाग को दी गई है.

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार छोटे शहरों का विस्तार करने के लिए बड़ी योजना बना रहा है. केंद्र सरकार ने अमृत-2 के तहत यूपी सरकार के मास्टर प्लान पर अपनी सहमति जता दी है जिसके तहत प्रदेश के 63 शहरों का मास्टर प्लान के तहत विस्तार किया जाएगा. हालांकि इनमें से 32 शहर ऐसे हैं जिसमें आबादी मानक के अनुरूप नहीं है. ये शहर नगर पंचायत है, जिनकी आबादी 50 हजार से कम हैं. ऐसे में योजना के तहत इन शहरों की आबादी बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार इन शहरों की आबादी बढ़ाने कि लिए सीमा विस्तार पर जल्द से जल्द विचार कर सकती है. इसकी जिम्मेदारी नगर विकास विभाग को दी गई है. जो शहरों की आबादी को 50 हजार से ऊपर तक ले जाने की दिशा में काम कर रहा है. इससे पहले केंद्र सरकार ने अमृत एक में प्रदेश के 59 शहरों का मास्टर प्लान बनाने का पैसा यूपी सरकार को दिया था. इन शहरों को 2031 के मास्टर प्लान के तहत बनाया जा रहा है.
यूपी के छोटे शहरों का होगा विस्तार
अमृत दो में अब यूपी के 63 और शहरों को शामिल किया गया है. ये मास्टर प्लान 2041 के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक ने शहरों का चयन किया है लेकिन इनमें से 32 शहरों की आबादी तय मानकों से कम पाई गई है. इन शहरों का सीमाक्षेत्र भी भावी मास्टर प्लान 2041 के हिसाब से कम है, इसलिए इन शहरों की जनसंख्या और क्षेत्रफल बढ़ाने को कहा गया है.
इस योजना की जानकारी आवास विभाग के द्वारा नगर विकास विभाग को भी दे जी गई है. जिसके बाद अब नगर विकास इन शहरों को सर्वे कराएगा और ये जानने की कोशिश करेगा कि किस शहर में कितनी आबादी को बढ़ाने की जरूरत है. फ़िलहाल में इसमें जनगणना को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है. देश में नई जनगणना की जानी है. जिसके लिए पहले सीमा यानी चौहद्दी तय की जाती है जिसके आधार पर गणना की जाएगी. आवास विभाग द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर सीमा विस्तार पर पेंच फंस सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















