UP News: उपचुनाव और त्योहारों के बीच यूपी के 20 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा
उत्तर प्रदेश में त्योहारों के बीच राज्य सरकार के कर्मचारियों को लेकर एक और ऐलान किया गया है. इसका असर अब 20 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा. इसे उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
UP News: उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को उपचुनाव और फेस्टिवल सीजन के बीच एक और तोहफा मिल गया है. यूपी के करीब 20 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को इसका फायदा मिलेगा. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को 30 अक्टूबर को वेतन भुगतान का निर्देश दिया गया है. यह फैसला अगले महीने के शुरू में त्योहारों को देखते हुए लिया गया है.
दरअसल, नवंबर महीने के पहले हफ्ते में ही दीपावली का पर्व है और उसके छह दिन बाद ही छठ पर्व पड़ रहा है. इस वजह से सरकार ने अक्टूबर महीने के अंतिम दिन तक सभी सरकारी कर्मचारियों का वेतन देने का फैसला किया है. यानी देखा जाए तो इस फैसले से दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज से पहले सभी कर्मचारियों का वेतन मिल जाएगा.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दीपावली के पर्व से पहले वेतन देने का आदेश जारी कर दिया है. इस संबंध में जिलाधिकारी और कोषाधिकारी को चिट्ठी जारी कर आदेश जारी किया गया है. निर्देश देते हुए कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और चित्र गुप्त पूजा है.
बहराइच हिंसा: कई अधिकारियों पर एक्शन, हटाए गए ASP, DGP हेडक्वार्टर अटैच, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
दिया गया ये आदेश
त्योहारों का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण राज्यपाल समस्त राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण के साथ ही प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों और कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन और उत्तर प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को अक्टूबर 2024 का वेतन और पेंशन का भुगतान 30 अक्टूबर को किए जाने की स्वीकृति दी गई है.
इन आदेशों का तत्परता से पालन सुनिश्चित करने करने के लिए कहा गया है. यह चिट्ठी अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के द्वारा जारी की गई है. बता दें कि पहले भी सरकार ने त्योहारों को देखते हुए कर्मचारियों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं. इनको त्योहारों के साथ ही उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.