कानपुर: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला की हत्या को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर के गुजैनी इलाके में बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किये।

कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर में पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाकर एक तरफ जहां अपराधियों का हाफ इनकाउंटर कर उन्हें जेल में डाल अपनी पीठ थपथपा रही है तो वही इस हाफ एनकाउंटर को अपराधी धता बताते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो दिन दहाड़े ही लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। जिसके चलते बुधवार को अपराधियों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए लूट के बाद एक महिला की हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। वही घटना की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बर्रा थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर गुजैनी इलाके में बदमाशों ने घर को अपना निशाना बनाते हुए घर में लूटपाट की। इस दौरान जब महिला ने विरोध किया तो उसकी धारदार हथियारों से हत्या कर मौके से फरार हो गए ।वहीं मामले की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को तब हुई जब पड़ोस की रहने वाली महिला मधु ने मृतका अंशु कुशवाहा के घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो उसके घर पहुंची। और घर पर अंशु का खून से लथपथ शव देख हैरान रह गई जिसके बाद मधु ने मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ मामले की जानकारी पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि संतोष कुशवाहा की सात वर्ष पहले अंशु से शादी हुई थी। संतोष ड्राइवरी का काम करता है। रोज की तरह संतोष अपने काम पर गया था और पत्नी अकेली घर पर थी। जिसके बाद बदमाशों ने महिला को अकेली देख कर घटना को अंजाम दिया है। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और महिला का खून से लथपथ शरीर जमीन पर पड़ा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















