बरेली में युवक की हत्या, महिलाओं ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, एसएसपी ऑफिस में किया हंगामा
महिलाओं ने कहा कि पुलिस लापरवाही बरत रही है। पुलिस चौकी के पास हुई हत्या की वारदात को 24 घंटे अधिक समय बीत चुका है लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

बरेली, एबीपी गंगा। बरेली में पुलिस चौकी के पास हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस में जमकर हंगामा किया। एसएसपी ऑफिस में हंगामा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
पूरे मामले पर एसपी सिटी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए। हंगामे के दौरान महिलाओं ने कहा कि पुलिस लापरवाही बरत रही है। पुलिस चौकी के पास हुई हत्या की वारदात को 24 घंटे अधिक समय बीत चुका है लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र के सिकलापुर का रहने वाला जुगल किशोर रात में सड़क किनारे टॉयलेट कर रहा था। इसी बात को लेकर उसकी तीन लोगों से कहासुनी हो गई और तीनों ने जुगल किशोर को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। श्यामगंज पुलिस चौकी के पास रविवार रात 9 बजे के करीब हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात से स्थानीय लोंगो में जबरदस्त आक्रोश है।
मृतक जुगल किशोर परिवार में अकेला कमाने वाला शख्स था। वह अपने बूढ़े मां-बाप और दो बहनों के साथ उनके बच्चों का भी पालन पोषण कर रहा था। जुगल किशोर की हत्या के बाद परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है। एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है की जुगल किशोर की हत्या के संबंध में महिलाएं एसएसपी ऑफिस आईं थीं। हमने उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























