एक्सप्लोरर
Aligarh News: अलीगढ़ में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, घर में काम कर रहे मजदूरों पर शक
Aligarh: अलीगढ़ में एक 50 साल की महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, महिला का घर में पेंट का काम कर रहे मजदूरों से मजदूरी को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

अलीगढ़
Aligarh Crime News: अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट इलाके के इंदिरा नगर में कुछ बदमाशों ने पेंट कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी. ये मामला सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है. महिला उस वक्त घर में अकेली थी. पुलिस को शक है कि इस वारदात में घर में काम करने वाले कुछ पेंटरों का हाथ हो सकता है. परिजनों की तहरीर के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला की चाकू से गोदकर हत्या
खबर के मुताबिक दिल्ली गेट क्षेत्र के कन्वरी गंज बाजार में शांति पेंट एजेंसी के मालिक बृजेंद्र गुप्ता का घर इंदिरा नगर में हैं. सोमवार शाम को वो अपने छोटे बेटे अनिकेत के साथ वह दुकान पर थे. घर में उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता अकेली थीं. देर शाम जब बृजेंद्र घर पहुंचे तो उनकी पत्नी खून से लथपथ मिलीं. उनके शरीर पर चाकुओं के वार थे. घर का सामान भी बिखरा हुआ था और अलमारी खुली पड़ी थी. ये देखते ही उनके होश उड़ गए. घर से चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए. तत्काल सुनीता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घर में काम कर रहे मजदूरों पर शक
वारदात का शक घर में काम करने वाले उन पेंटरों पर किया जा रहा है जिनका शाम को मजदूरी को लेकर कुछ विवाद हो गया था. सीओ श्वेताभ पांडे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि 50 साल की महिला पर किसी व्यक्ति ने चाकू से हमला किया है. महिला उस वक्त घर में अकेली थी. परिजनों ने जानकारी दी कि घर में कुछ पेंटर काम कर रहे थे जिनका शाम को मजदूरी को लेकर कुछ विवाद हो गया था.
पुलिस ने शुरू की जांच
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार मजदूरों की तलाश की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
टेलीविजन
Source: IOCL























