UP News: 'एक हत्या मेरे हाथ से हुई है', जब कैमरे के सामने BJP सांसद बृजभूषण शरण ने कबूल की थी यह बात
Wrestlers Protest: भारतीय पहलवान व ओलंपियन बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि फेडरेशन को बंद किया जाए क्योंकि फेडरेशन में वे अपने ही लोगों को बिठाएंगे.

Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस समय विवादों में घिरे हुए हैं. बीजेपी सांसद पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसी बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक चैनल से बात करते हुए बता रहे हैं कि मेरे हाथ से एक हत्या हुई है.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण नए एक पुरानी बात को याद करते हुए कहा कि रविंद्र सिंह, अवधेश सिंह और हम तीनों दोस्त थे. उस समय मैं ठेकेदारी की लाइन में था और उस समय मैंने रविंद्र को काम पर लगाया था. इसी समय हम एक पंचायत में गए ते और इस दौरान मेरी किंकर से बात हो रही थी. इस दौरान हर्रैया के रंजीत ने अपना माहौल बनाने के लिए मौके पर हवाई फायरिंग कर दी. वह गोली रविंद्र सिंह को लग गई थी और वह जमीन पर गिर पड़े. इसके हाद मैंने किंकर से अपना हाथ छुड़ाकर उसे गोली मारने वाले शख्स की पीठ में राइफल से गोली मार दी और वह वहीं पर मर गया.
बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो
बता दें कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान भारतीय पहलवान व ओलंपियन बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि फेडरेशन को बंद किया जाए क्योंकि फेडरेशन में वे अपने ही लोगों को बिठाएंगे. अगर इसका समाधान जल्दी नहीं निकला तो हम कानून का भी सहारा लेंगे. वहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं जिन्होंने इन शोषण का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं. हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम केस दर्ज कराएंगे.
Lucknow Children Park: लखनऊ का यह पार्क बना श्मशान, स्थानीय लोगों का दावा- जलाए जा रहे हैं मुर्दे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























