Video: सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसा ऑटो, ड्राइवर की मौत, सामने आया हादसे का लाइव वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक तेज रफ्तार ऑटो खड़े ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई और यात्री सड़क पर गिरकर घायल हो गए. देखें वायरल वीडियो.

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार एक ऑटो अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ऑटो काफी तेज रफ्तार से आ रहा था और अचानक खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ा. टक्कर के साथ ही यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वे धड़ाम से सड़क पर जा गिरे.
🚨Bareilly Up, An auto rammed into a parked truck from behind, passengers fell on the road, many were seriously injured, the auto driver died on the spot, the incident was captured on CCTV pic.twitter.com/Igv2SYm3gO
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 5, 2025
स्थानीय लोगों ने हादसा देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाला. किसी ने पुलिस को सूचना दी, तो कुछ लोगों ने एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की. थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने जांच शुरू की
ऑटो चालक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक चालक अपने परिवार का इकलौता सहारा बताया जा रहा है. उसकी अचानक हुई मौत से परिजन सदमे में हैं.
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















