Waqf Act: वक्फ कानून को लेकर अवधेश प्रसाद के बयान बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार, 'वो जिस पार्टी को लेकर...'
Waqf Act News: सपा सांसद अवधेश प्रसाद की ओर से वक्फ कानून को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कभी नहीं आने वाली है.

Brij Bhushan Sharan Singh On Waqf Act: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब सपा सरकार आएगी तो इस कानून को 48 घंटे में वापस ले लिया जाएगा. उनके इस बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जिस पार्टी को लेकर बोल रहे हैं, उनकी कभी केंद्र में सरकार बनने वाली नहीं है.
बीजेपी के पूर्व सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए वक्फ कानून बदलने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, "न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी, ये केंद्रीय कानून हैं, केंद्र सरकार ने इसे पूर्ण बहुमत से बनाया है और मुझे पक्का विश्वास है कि जिनके (सपा सांसद अवधेश प्रसाद) बयान की आप चर्चा कर रहे हैं, वो कभी केंद्र में सरकार में जाने वाले नहीं है."
यहीं नहीं इस दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि ये सब वोट की राजनीति है.
अवधेश प्रसाद ने दिया था ये बयान
दरअसल वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर इन दिनों देश की सियासत गरमाई हुई है. इस कानून के विरोध में संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत कई विरोधी दलों ने इस कानून का विरोध किया है. तमाम सियासत के बीच फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने वक्फ बिल को मुस्लिमों के लिए खतरनाक बताया है. उन्होंने दावा किया कि जब हमारी सरकार आएगी तो इसे हटा दिया जाएगा.
सपा सांसद ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान के खिलाफ है. अगर हमारी सरकार आएगी तो हम इसे 48 घंटे के अंदर बदल देंगे. यही नहीं उन्होंने ममता बनर्जी के इस बयान का भी समर्थन किया कि वो पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं करेंगी. बता दें कि समाजवादी पार्टी लगातार वक्फ कानून का विरोध कर रही है. संसद में भी सपा ने इसके विरोध में वोट किया था.
टॉप हेडलाइंस

