कानपुर: नगर निकाय उपचुनाव की अधिसूचना जारी, तीन सीटों पर 4 मई को होगी वोटिंग
कानपुर में नगर निगम की तीन सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है. इन सीटों पर चार मई को वोटिंग होगी.

कानपुर. जिले में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. कानपुर की तीन सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है. नगर निकाय की तीन सीटों पर 4 मई को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 6 मई को होगी.
डीएम आलोक तिवारी ने उपचुनाव का कार्यक्रम किया घोषित किया है. इसके मुताबिक, 31 मार्च से 6 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. 8 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकते हैं. वहीं, 10 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे.
इन सीटों पर होगा मतदान चार मई को नगर निगम क्षेत्र मस्वानपुर वार्ड नंबर 8, घाटमपुर नगर पालिका क्षेत्र में कटरा, शिवराजपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सत्य प्रकाश मालवीय नगर की सीट पर वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें:
यूपी में एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, सीएम योगी बोले- किसानों को ना करना पड़े इंतजार
यूपी: मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व सीओ शैलेंद्र सिंह को राहत, सरकार ने वापस लिया मुकदमा
Source: IOCL























