Video: शहीदों का चलता-फिरता स्मारक, शख्स ने शरीर पर गुदवाए 569 कारगिल वीरों के नाम
Hapur Viral Video: हापुड़ के अभिषेक गौतम ने कारगिल युद्ध के 569 शहीदों के नाम और 11 क्रांतिकारियों की तस्वीरें अपने शरीर पर टैटू गुदवाकर अनोखा सम्मान दिया है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के रहने वाले अभिषेक गौतम, जिन्हें लोग टैटू मैन के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति का एक अनोखा उदाहरण पेश किया है. उन्होंने अपने शरीर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए 569 सैनिकों के नाम और 11 महान क्रांतिकारियों की तस्वीरें टैटू के रूप में गुदवाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इस असाधारण कार्य के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.
इंडिया गेट और शहीद स्मारक की तस्वीरें भी बनवाई
बता दें कि ये नाम कारगिल युद्ध 1999 में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों के हैं. अभिषेक ने बताया कि ये टैटू उनके लिए उन शहीदों को हमेशा याद रखने का एक तरीका है, जिन्होंने देश के लिए असंभव युद्ध जीता. अभिषेक ने अपने शरीर पर इंडिया गेट और शहीद स्मारक की तस्वीरें भी बनवाई हैं, जो देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है.
View this post on Instagram
मेरे लिए शहीद ही आज के भगवान हैं- अभिषेक
अभिषेक ने बताया कि उनकी प्ररेणा कारगिल की पावन भूमि पर जाने के बाद मिली. वहां उन्होंने शहीदों की वीर गाथाओं को पढ़ा और महसूस किया कि इन वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे शरीर पर अंकित नाम उन 569 वीर जवानों के हैं, जिन्होंने कारगिल में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. मेरे लिए वे ही आज के भगवान हैं, वे ही कृष्ण और राम हैं.अभिषेक के इस महान काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उसे काफी पसंद कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















