Video: बाढ़ में नाव बनाकर घर-घर सब्जी बेच रहा शख्स, बिजनेस या इंसानियत? वीडियो देख खुद बताएं
UP Viral Video: प्रयागराज में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स जुगाड़ से नाव बनाकर घूम-घूमकर सब्जियां बेच रहा है. इस पूरे वाक्य का वीडियो वायरल हो रहा है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले कुछ दिनों से गंगा और युमना नदियों के उफान के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसने शहर के कई इलाकों में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति ने जुगाड़ से बनाई गई नाव पर सब्जियां लादकर बाढ़ प्रभावित गंगानगर इलाके में घूम-घूमकर सब्जियां बेच रहा है.
गंगा का जलस्तर 85.80 मीटर दर्ज हुआ
प्रयागराज में गंगा और युमना नदियों का जलस्तर खतरे के निशान (84.73 मीटर) से ऊपर पहुंच चुका है. 4 अगस्त तक गंगा का जलस्तर 85.80 मीटर और यमुना का 85.82 मीटर दर्ज किया गया, जो 2013 की भयावह बाढ़ के स्तर (गंगा: 86.8 मीटर, यमुना: 86.6 मीटर) के करीब है. लोगों को इसकी वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वायरल वीडियो में देखा कि शख्स बाढ़ के पानी में नाव चलाकर लोगों तक सब्जियां पहुंचा रही है, जो आमतौर पर ठेले या साइकिल पर बेची जाती हैं.
View this post on Instagram
लोगों के घर आधे से ज्यादा डूब गए
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे मजाक में ले रहे हैं. कुछ लोग इसे इंसानियत बता रहे हैं तो कुछ लोग बिजनेस. हालांकि यह भी सच है कि लोगों को इन दिनों बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनके लिए बाहर जाकर जरूरत का सामान लाना आसान बात नहीं है. ऐसे भी शख्स का ये कदम बिजनेस से ज्यादा इंसानियत की ओर इशारा करता है.
प्रयाराज में पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों के घर आधे से ज्यादा डूब गए हैं. प्रशासन राहत कार्यों में लगा है और जल्द से जल्द लोगों को इस परेशानी से राहत दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Video: 'बचाओ-बचाओ', 30 सेकेंड में लूट ली चेन, बुजुर्ग महिला को नीचे गिराकर भागे बदमाश, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























