वाराणसी में हैवानियत की हदें पार, पार्किंग के लिए शिक्षक की रॉड से पीट-पीट कर हत्या
Varanasi News: पुलिस प्रशासन के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को इकट्ठा कर चुकी है और इस मामले में परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है.

21 अगस्त की रात्रि वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत एक अपार्टमेंट में शिक्षक की रॉड से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपार्टमेंट में वाहन पार्किंग को लेकर दोनों के बीच विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने टीम गठित करके आरोपी की धर पकड़ तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि 22 अगस्त तक पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी.
मातृ छाया अपार्टमेंट में पार्किंग विवाद ही बना हत्या की वजह
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को भेलूपुर थाना अंतर्गत मातृ छाया अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ. प्रवीण झा जो एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक रहे उनके अपार्टमेंट के ही एक व्यक्ति से पार्किंग को लेकर झगड़ा हो जाता है. इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि आरोपी रॉड से पीट-पीटकर बेरहमी से प्रवीण की हत्या कर देता है. स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य को इकट्ठा कर चुकी है और इस मामले में परिजनों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती के दौरान 4-5 दिन से हो रही ये खास घटना, लोगों ने बताए इस बात के संकेत
आज वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट करेगी मामले का खुलासा
वहीं आज भेलूपुर थाना अंतर्गत इस घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने इससे पूर्व में भी जानकारी देते हुए बताया कि टीम गठित करके आरोपी की धर पकड़ तेज कर दी गई है. फिलहाल 24 घंटे के अंदर वाराणसी के सारनाथ से लेकर भेलूपुर में हुए दो हत्याओं से जुड़ी घटना ने जनपद में सनसनी मचा दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























