वाराणसी में स्ट्रीट डॉग्स का कहर! बच्चों पर हमला कर मचाई दहशत, लोगों में नगर निगम को लेकर आक्रोश
Varanasi News: जनपद के दशास्वमेध थाना अंतर्गत सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्ट्रीट डॉग का शहर में आतंक देखा जा सकता है. गलियों से गुजर रहे बच्चों और राहगीरों पर यह कुत्ते अचानक हमला कर दे रहे हैं

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर अलग-अलग शहरों तक स्ट्रीट डॉग का विषय सुर्खियों में है. लेकिन इसी बीच वाराणसी का एक वीडियो चर्चा में आने के बाद स्ट्रीट डॉग से जुड़े मामले ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल एक ही क्षेत्र में गलियों से गुजर रहे बच्चों पर स्ट्रीट डॉग ने अचानक हमला बोल दिया. पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में यह घटना साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस घटना के बाद पूरा इलाके में दहशत फ़ैल गयी. लोग बच्चों को अकेले नहीं निकलने दे रहै.
इसके साथ ही इस घटना ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की पोल भी खोल दी है.शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है.
अचानक बच्चों पर जब स्ट्रीट डॉग ने बोला हमला
वाराणसी जनपद के दशास्वमेध थाना अंतर्गत सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्ट्रीट डॉग का शहर में आतंक देखा जा सकता है. दरअसल वीडियो में गलियों से गुजर रहे बच्चों और राहगीरों पर यह कुत्ते अचानक हमला कर दे रहे हैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं. अलग-अलग दो फुटेज में स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा था की गलियों से गुजर रहे लोगों पर स्ट्रीट डॉग झुंड में हमला कर दे रहे हैं. हालांकि गलीमत इतना ही रही कि स्थानीय लोगों के बीच बचाव की वजह से बच्चों को बचाया गया. लेकिन बच्चों की चीख से यह प्रतीत हो रहा था कि स्ट्रीट डॉग ने उन्हें काट लिया है. इस मामले पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भी जताई है और नगर निगम से तत्काल आवश्यक निर्णय लेने के लिए गुहार लगाया है.
2 महीने में कराना होगा पंजीकरण
वाराणसी नगर निगम की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अगले 2 महीने के अंदर सभी पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराना होगा. जबकी वर्तमान में 5000 में से करीब 275 कुत्तों का ही पंजीकरण है. नसबंदी के लिए बड़ा लालपुर स्थित केंद्र पर व्यवस्था तय की गई है. ऐसे में स्ट्रीट डॉग द्वारा बच्चों पर हमला करने का यह सीसीटीवी फुटेज चर्चा के केंद्र में है. अब देखना यह होगा कि लोगों की गुहार के बाद नगर निगम क्या निर्णय लेता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























