UP: बाबा विश्वनाथ के दर्शन को लेकर अफवाहों पर विराम, मंदिर प्रशसन ने किया दरों का ऐलान
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि सुगम दर्शन टिकट का शुल्क वर्तमान में महीनों से चले आ रहे निर्धारित शुल्क पर ही आधारित है. कोई भी वृद्धि नहीं की गई है.

Kashi Vishwanath Temple: यूपी के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन, महाशिवरात्रि व अन्य प्रमुख तिथियों के अलावा मंदिर में साल भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. ब्रह्ममुहूर्त से देर रात्रि तक उत्साह के साथ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बाबा के दरबार में पहुंचते हैं. इस दौरान अनेक ऐसे भी श्रद्धालु होते हैं, जो बाबा विश्वनाथ का शीघ्र दर्शन प्राप्त करना चाहते हैं, जो सुगम दर्शन टिकट के माध्यम से एक अन्य कतार में लगकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचते हैं.
इसी को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि सुगम दर्शन टिकट का शुल्क वर्तमान में महीनों से चले आ रहे निर्धारित शुल्क पर ही आधारित है, उसमें किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रत्येक श्रद्धालु उत्साह और भक्ति के साथ भगवान विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त करते हैं और प्रत्येक श्रद्धालुओं के सुविधाओं के लिए मंदिर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.
इसी क्रम में कुछ ऐसे भी भक्त होते हैं जो अपनी सुविधा अनुसार शीघ्र बाबा विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त करना चाहते हैं, जिनके लिए सुगम दर्शन टिकट की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाती है. इस टिकट का मूल्य पूर्व की भांति 250 रुपये ही निर्धारित है.
उसमें किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसलिए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार का भ्रम और अफवाहों पर ध्यान ना दें. मंदिर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट अथवा अधिकारी से ही पुष्टि करें.
अपनी श्रद्धा अनुसार माला फूल का शुल्क
मंदिर प्रशासन की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन भी श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द बाबा विश्वनाथ का दर्शन प्राप्त करना होता है, उन्हें सुगम दर्शन टिकट की सुविधा मिलती है और उसका दाम ढाई सौ रुपये ही निर्धारित है. इसके अलावा कोई भी श्रद्धालु अपने सुविधा अनुसार ही बाबा विश्वनाथ को चढ़ाए जाने वाला फल फूल अथवा प्रसाद खरीदता है.
टॉप हेडलाइंस

