वाराणसी संकट मोचन मंदिर के मंहत के घर चोरी, करोड़ों के पुश्तैनी गहने और कैश लेकर फरार हुए चोर
UP News: प्रदेश के वाराणसी जनपद के प्राचीन संकट मोचन मंदिर महंत के तुलसी घाट आवास पर लाखों रुपये और जेवर की चोरी हो गई. जिसके बाद से वाराणसी जनपद की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Varanasi News: वाराणसी जनपद में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई जब प्राचीन संकट मोचन मंदिर महंत के तुलसी घाट स्थित आवास पर लाखों रुपए के नगदी और करोड़ों रुपए के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महंत जी जब दिल्ली थे तब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद मानो पूरे जनपद में हड़कंप मच गया हो. फिलहाल इस मामले में निकटतम थाने ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
वाराणसी के प्राचीन संकट मोचन मंदिर के महंत और उनका परिवार तुलसी घाट स्थित आवास पर रहता है. इस दौरान महंत किसी आवश्यक कार्य के लिए दिल्ली गए हुए थे, तभी सोमवार को दिन में चोरों ने घात लगाकर लाखों रुपए नगदी और करोड़ों के जेवरात चोरी कर लिए. सीसीटीवी फुटेज से भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें चोर सामान ले जाते हुए देखे जा रहे हैं. इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट नें संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर दी है और चोरों की तलाश के लिए धरपकड़ तेज कर दिया है. पुलिस का साफ कहना है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
चोरी की घटना बनी चर्चा का विषय
घटना कुछ ही देर बाद पूरे शहर में सनसनी की तरफ फैल गए. लोगों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिर में महंत परिवार के घर यह चोरी की घटना कैसे हो गई, क्योंकि सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ आवास पर सेवादार भी रहते हैं. प्रारंभिक जांच और आरोप के आधार पर यह दावा किया जा रहा है कि किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस आसपास के इलाकों में भी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, लिया बड़ा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















